दिल्ली : नोटबंदी के बाद 4 घंटे में ही सोने की ईंट में बदल गए 250 करोड़ रुपये
कालेधन को सफेद करने के मामले में दिल्ली में अब तक लगभग 250 करोड़ रुपये के सोने की खरीद-फरोख्त हुई है। सोने की यह बिक्री 500 व हजार के पुराने नोटों में की गई।
नई दिल्ली, जेएनएन। 500-1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद इन्हें खपाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय तलाश रहे हैं। कोई इन्हें सोने में बदल रहा है तो किसी को सीधे बैंक से संपर्क होने का लाभ मिल रहा है। नोटबंदी के बाद दिल्ली में बड़े पैमाने पर पुराने नोटों को बदलने व कालेधन को सफेद करने के काम को अंजाम दिया गया है।
शुक्रवार को आयकर विभाग ने दिल्ली में सोने की बेहिसाब की बिक्री के काले खेल उजागर किया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कालेधन को सफेद करने के मामले में दिल्ली में अब तक लगभग 250 करोड़ रुपये के सोने की खरीद-फरोख्त हुई है। सोने की यह बिक्री 500 व हजार के पुराने नोटों में की गई।
IT के छापे से हड़कंप, 20 फर्जी कंपनी बना 60 करोड़ काले धन को किया सफेद
8 नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद से तीन अलग-अलग मामलों में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 400 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिक्री का पता लगाया है।
आयकर विभाग ने करोल बाग और चांदनी चौक में चार सर्राफा कारोबारियों से पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नोटबंदी के बाद पिछले कुछ हफ्तों में सोने की ईंटों के साथ 250 करोड़ से अधिक रुपये की राशि का आदान-प्रदान किया था।
शुक्रवार की रात को सर्राफा व्यापारियों की 12 दुकानों पर जांच की गई, जिनमें से आठ आवासीय परिसर में मौजूद थीं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चार सर्राफा व्यापारियों ने कई बैंक खातों के माध्यम से लगभग 250 करोड़ रुपये के पुराने नोटों को सोने की खरीद-फरोख्त में खपाया था।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक चार सर्राफा कारोबारियों की दुकानें पुरानी दिल्ली के कूचा महाजनी क्षेत्र और करोल बाग में थीं।
नोएडा : फर्जी कंपनियों के 63 खातों में जमा हुई 165 करोड़ रुपये की रकम
अधिकारी के मुताबिक उन बैंक अकाउंट की जांच भी जारी है, जिनमें भारी मात्रा में रकम को जमाकर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई थी। जांच में 2 नए मामले भी सामने आए हैं। कालेधन को सफेद करने के मामले में एक्सिस बैंक के 2 मैनेजरों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि पीएम नरेंदी मोदी ने 8 नवंबर की शाम जैसे ही 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का एलान किया, वैसे ही दिल्ली के चांदनी चौक में 240 मिनट में 200 से 250 किलोग्राम सोना बिक गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।