Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेधन के खात्मे के लिए पीएम मोदी ने मांगी युवाओं की मदद

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 09:52 PM (IST)

    नोटबंदी के बाद नकदी के संकट के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों के स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया कि 50 दिनों के बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नोटबंदी पर विपक्षी दलों के हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन की समस्या से हमेशा से निजात पाने के लिए युवाशक्ति पर भरोसा किया है।

    अपने 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से 'कैशलेस सोसाइटी' बनाने में मदद मांगी है। नोटबंदी के बाद नकदी के संकट के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों के स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया कि 50 दिनों के बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने भविष्य की अर्थव्यवस्था का खाका भी पेश किया

    नोटबंदी के बाद पहली बार 'मन की बात' करते हुए प्रधानमंत्री ने भविष्य की अर्थव्यवस्था का खाका भी पेश किया, जो नकदी लेन-देन पर आधारित नहीं होगा। उन्होंने छोटे व्यापारियों, मजदूरों और किसानों नकदी लेन-देन से बचने के लिए ई-बटुए के प्रयोग करने की सलाह दी और इसके फायदे भी गिनाए। उनके अनुसार देश में मजदूरों को उनकी सही मजदूरी नहीं मिल रही है, बिचौलिये इसके बड़े हिस्से को हड़प रहा है। लेकिन उनके ई-बटुए से कोई पैसा नहीं मार सकता है। नोटबंदी के कारण रबी की बुआई नहीं हो पाने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद किसान अधिक रकबे पर बुआई करने में सफल रहे हैं।

    पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में मांगी मदद

    भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के वायदे पर युवा वर्ग के समर्थन के साथ सत्ता में आए प्रधानमंत्री ने इसी युवा वर्ग से पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में मदद मांगी है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से समर्थन से आगे बढ़कर परिवर्तन का नेतृत्व संभालने का अह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की 65 फीसदी जनसंख्या 35 साल के कम उम्र के युवाओं की है, जो मोबाइल से लेकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में दक्ष है।

    100 फीसदी कैशलेस सोसाइटी बनाना संभव नहीं

    उन्होंने इन युवाओं से सिर्फ नोटबंदी का समर्थन करने के बजाय प्रतिदिन 10-10 ऐसे लोगों को इसका इस्तेमाल सिखाने का आग्रह किया है, ताकि भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने वाले कैशलेस सोसाइटी का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि 100 फीसदी कैशलेस सोसाइटी बनाना संभव भले ही नहीं हो, लेकिन यदि युवा मदद करें तो अधिकांश लेन-देन को कैशलेस आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है।

    लोगों को विपक्ष के बहकावे के प्रति आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे उनकी कठिनाइयों को समझते हैं। लेकिन कठिनाइयों के बावजूद जनता की ओर से मिल रहे समर्थन का उन्होंने आभार जताया। उन्होंने कहा कि इसे पूरा विश्व देख रहा है। लेकिन हमें भरोसा है कि सवा सौ करोड़ देशवासियों की मदद से देश सोने की तरह तपकर, निखरकर निकलेगा।

    नोटबंदी का लाभ गरीब जनता को जल्द मिलेगा

    प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया कि नोटबंदी का लाभ गरीब जनता को जल्द ही मिलने लगेगा। इसके लिए उन्होंने विभिन्न नगर निकायों में चार गुना अधिक बकाया टैक्स जमा होने का हवाला दिया। उनके अनुसार जल्द ही नगर निकाय इस पैसे का इस्तेमाल गरीब बस्तियों में पीने का पानी पहुंचाने, सड़क बनाने, सीवर लगाने में करेंगे।

    कहीं मेरा प्यारा गरीब न फंस जाए

    साथ ही उन्होंने गरीब लोगों के जन-धन खाते का दुरूपयोग कालेधन को सफेद करने में किये जाने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सुधरने के लिए तैयार नहीं है। एजेंसियां उनके करतूतों की जांच करेगी और जरूरी सजा दिलाएगी। लेकिन उनकी करतूतों की सजा कहीं किसी गरीब को नहीं भुगतनी पड़े। टैक्स चोरी के कड़े कानून का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं रिकॉर्ड पर गरीब का नाम आ जाए और मेरा प्यारा गरीब नहीं फंस जाए। उन्होंने कालेधन वालों से अपने फायदे के लिए मासूम गरीबों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की।

    पढ़ेंः "100 फीसद कैशलैस संभव नहीं हो, तो क्यों न करें लेस कैश की शुरुआत"