अब 7 जुलाई से चार अफ्रीकी देशों की यात्रा पर निकलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई से चार दिवसीय पहली अफ्रीकी देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं।
नई दिल्ली, आईएएनएस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई से अपने पहले अफ्रीकी देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं। चार दिवसीय इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या का 7 जुलाई से 11 जुलाई के बीच दौरा करेंगे। पिछले साल मोदी मौरिशस और सेशेल्स गए थे।
शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, “प्रधानमंत्री का अफ्रीकी देशों का दौरा इस बात को जाहिर करता है कि कैसे भारत अपने अफ्रीकन साझेदारों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत देने के इच्छुक है।”
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की नाराजगी के बाद बोले स्वामी, अब कम बोलूंगा
स्वरूप ने कहा कि सबसे पहले सात जुलाई को मोजाम्बिक पहुंचकर मोदी वहां के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
जबकि, आठ और नौ जुलाई को मोदी दक्षिण अफ्रीका में रहकर वहां के राष्ट्रपति जैकब जुमा और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारत के साथ उसके एतिहासिक संबंधों में और प्रगाढ़ता लाने की कोशिश करेंगे। उसके बाद मोदी जोहान्सबर्ग, पीटरमरित्जबर्ग और डरबन भी जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जानें, गुजरात HC ने क्या कहा जिससे मायूस हो गए केजरीवाल, गदगद हुई BJP
स्वरूप ने बताया कि 10 जुलाई को पीएम मोदी तंजानिया में वहां के राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मगुफुली से बैठक करेंगे। तो वहीं यात्रा के आखिर में केन्या पहुंचकर 11 जुलाई को वहां के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।