Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वियतनाम की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, बीजिंग की रहेगी खास नजर

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 04:27 PM (IST)

    चीन में होने वाले जी-20 सम्मेलन में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम की यात्रा पर निकल चुके हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए वियतनाम की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। उसके बाद मोदी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को चीन के हांगझोउ के लिए रवाना होंगे। वहां पर वे 4 और 5 सितंबर को जी-20 के सम्मेलन में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वियतनाम दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा "भारत और वियतनाम के रिश्ते को और मजबूत बनाएगा मेरा वियतनाम दौरा।"

    दक्षिण चीन सागर को लेकर वियतनाम और चीन के विवाद के बीच होने वाले इस दौरे को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम चीन से पहले वियतनाम का दौरा करके चीन को कड़ा संदेश देना चाहते हैं। इसलिए चीन भी इस दौरे पर नजदीकी नजर बनाए हुए है।

    पढ़ें- वियतनाम का दौरा करेंगे पीएम मोदी, कई सौदों पर लगेगी मुहर

    प्रधानमंत्री पांच सितंबर को भारत लौटेंगे और उसके बाद वार्षिक भारत-आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिन की लाओस यात्रा पर जाएंगे। वियतनाम यात्रा के दौरान पीएम मोदी इस संसाधन संपन्न देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ रक्षा, सुरक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों के बारे में बात करेंगे। भारत की ओएनजीसी विदेश लिमिटेड तीन दशक से अधिक समय से वियतनाम में तेल निकालने की परियोजनाओं में शामिल है और द्विपक्षीय यात्रा के दौरान क्षेत्र में नई परियोजनाओं की घोषणा हो सकती है।

    जी-20 सम्मेलन में भारत आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने और कर चोरी रोकने समेत कई मुद्दे उठा सकता है। सम्मेलन से इतर मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और ब्रिक्स के नेताओं की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सुजाता मेहता ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ अन्य द्विपक्षीय बैठक कार्यक्रमों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

    पढ़ें- पीएम के वियतनाम दौरे से द्विपक्षीय संबंधों में होगी वृद्धि