अमेरिका में पीएम मोदी ने की इस सरकारी स्कीम की जमकर सराहना
स्कीम की सफलता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तकनीक के ज्यादा इस्तेमाल से गवर्नेंस में पारदर्शिता आई है।
वर्जिनिया, एएनआइ। पीएम नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने वर्जिनिया में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। खास तौर से गैस सब्सिडी ट्रांसफर स्कीम की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि तकनीक के ज्यादा इस्तेमाल से गवर्नेंस में पारदर्शिता आई है। इस स्कीम के तहत सब्सिडी सीधे लोगों के अकाउंट में आती है।
पीएम मोदी ने कहा, तकनीक ने पारदर्शिता लाई है। इसकी मदद से गैस सब्सिडी ट्रांसफर स्कीम सफल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोग स्वेच्छा से देश के विकास में योगदान दे रहे हैं, लाखों लोगों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए गैस सब्सिडी नहीं ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, गैस सब्सिडी समान रूप से अमीरों और गरीबों को दिया जाता है। इसलिए मैंने लोगों से अनुरोध किया कि अगर वे आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो उन्हें सब्सिडी छोड़ देनी चाहिए और आपको जानकर हैरानी होगी कि एक करोड़ से ज्यादा परिवार ने सब्सिडी छोड़ दी। ये आम लोग स्वेच्छा से भारत की समृद्धि में योगदान देने को प्रेरित हैं। छोड़ी गई सब्सिडी का बाद में गरीब परिवारों के कल्याण में इस्तेमाल किया गया, जिनके गैस कनेक्शन नहीं थे।
वहीं स्कीम की सफलता की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आगामी तीन सालों में पांच करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। गौरतलब है कि यह स्कीम पीएम की उज्जवला योजना का हिस्सा है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।