Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटी में रक्षा इंतजामों से पीएम क्षुब्ध

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Oct 2013 08:46 AM (IST)

    कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी और सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चिंतित भी हैं और खिन्न भी। चुनावी साल में तेजी से बिगड़ रहे घाटी के हालात को लेकर सरकार के मुखिया समेत कई नेताओं की चिंताएं गुरुवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी बैठक में सामने आईं। केरन सेक्टर में सेना और घुसपैठियों के बीच 15 दिन चली मुठभेड़ को लेकर उठे सवालों के बीच पीएम ने अपनी चिंताएं रक्षा मंत्रालय को जता दीं। कश्मीर में सीमा हालात पर बढ़ी ि

    Hero Image

    नई दिल्ली [प्रणय उपाध्याय]। कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी और सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चिंतित भी हैं और खिन्न भी। चुनावी साल में तेजी से बिगड़ रहे घाटी के हालात को लेकर सरकार के मुखिया समेत कई नेताओं की चिंताएं गुरुवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी बैठक में सामने आईं। केरन सेक्टर में सेना और घुसपैठियों के बीच 15 दिन चली मुठभेड़ को लेकर उठे सवालों के बीच पीएम ने अपनी चिंताएं रक्षा मंत्रालय को जता दीं। कश्मीर में सीमा हालात पर बढ़ी फिक्र के बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी जल्द ही तीनों सेना प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक बुला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला घोटाला: पीएम के बचाव में उतरी सरकार

    सेना व पाक घुसपैठियों के बीच दो हफ्ते तक शाला बंट्टू इलाके में चली मुठभेड़ के बाद सेना ने बरामद हथियारों का जखीरा तो दिखाया, लेकिन किसी भी आतंकी का शव नहीं मिला। वह भी तब जब यह मुठभेड़ सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के पार भारतीय हद में हुई थी। सेना ने इसमें करीब 40 आतंकियों के शामिल होने की बात कही थी। मुठभेड़ में सेना के छह जवान घायल हुए थे। इस बीच, अभियान के बाद स्वास्थ्य लाभ कर लौटे एंटनी के सीमा हालात की समीक्षा के लिए तीनों सेना प्रमुखों की बैठक बुला सकते हैं। बैठक में सीमाओं पर सुरक्षा हालात और रक्षा तैयारियों की समीक्षा की जानी है। रक्षा मंत्री तीनों सेनाध्यक्षों व शीर्ष अधिकारियों के साथ निर्धारित अंतराल से समीक्षा बैठक करते हैं। बीते कुछ दिनों में सांबा स्थित सेना की यूनिट में आतंकियों के आत्मघाती हमले जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं।

    नत्थी वीजा पर एतराज दर्ज कराएंगे पीएम

    गोली दाग अमन की कसमें खा रहा पाक

    नई दिल्ली [विशेष संवाददाता]। नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम तोड़ रहे पाक ने खुद को बेदाग बताया है। भारत में पाक उच्चायुक्त सलमान बशीर ने कहा कि पाक सेना संघर्षविराम के मामले में संयम बरतने को लेकर प्रतिबद्ध है। सीमा पर बीते सात दिन में दसवीं बार संघर्षविराम उल्लंघन के बारे में पूछे जाने पर पाक उच्चायुक्त ने कहा कि नियंत्रण रेखा के हालात को स्थिर करने के लिए दोनों पक्षों को प्रयास करना चाहिए। पाक उच्चायोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के इतर बशीर ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात में भी यही सहमति बनी थी। दोनों मुल्कों के सैन्य अभियान महानिदेशकों को संघर्षविराम उल्लंघन की मर्यादा बनाए रखने को कहा गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर