Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलयान ने भेजी मंगल की तस्वीरें, हुईं वायरल

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2015 08:29 AM (IST)

    होली के एक दिन पहले मंगल ग्रह की कई तस्वीरें मंगलयान ने भेजी हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इन तस्वीरों को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने जारी किया है। मंगल की कक्ष में स्थापित होने के बाद मंगलयान ने सबसे पहला फोटो 25 सितंबर 2014 को

    नई दिल्ली। होली के एक दिन पहले मंगल ग्रह की कई तस्वीरें मंगलयान ने भेजी हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इन तस्वीरों को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने जारी किया है। मंगल की कक्ष में स्थापित होने के बाद मंगलयान ने सबसे पहला फोटो 25 सितंबर 2014 को भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें मार्स के इओस चोअस रीजन की हैं। इन्हें पांच फरवरी को 4403 किमी एल्टिट्यूड से 220एम के रेजोल्यूशन से ली गई हैं। इसरो ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि यह क्षेत्र मार्स के वेलेस मैरिंस रीजन के पूर्वी हिस्से में स्थित है।

    इसरो का कहना है कि इन फोटो से मंगल ग्रह के क्षेत्रीय स्तर पर भूगर्भीय प्रक्रियाओं को समझने में मदद मिलेगी। मंगल की कक्षा में स्थापित होने के बाद 25 सितंबर को मंगलयान ने जो पहली तस्वीर भेजी थी उसे इसरो ने पीएम नरेंद्र मोदी को गिफ्ट किया था।

    पढ़ेंः 1200 करोड़ सूर्यो के समान क्वासर मिला