Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेडीज ट्रायल रूम में मिला मोबाइल, चल रही थी वीडियो रिकार्डिंग

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2015 07:34 AM (IST)

    किसी भी शोरूम में कपड़े ट्राई करने जाएं, तो आस-पास जरा नजरें घुमाकर जरूर देख लें। आपको एहसास भी नहीं होगा कि वहां कोई हिडन कैमरा लगाकर आपका वीडियो भी बना सकता है। अगर, आपको लगता है कि आप किसी बड़े शो रूम में हैं और वहां ऐसी घटना नहीं

    Hero Image

    नई दिल्ली। किसी भी शोरूम में कपड़े ट्राई करने जाएं, तो आस-पास जरा नजरें घुमाकर जरूर देख लें। आपको एहसास भी नहीं होगा कि वहां कोई हिडन कैमरा लगाकर आपका वीडियो भी बना सकता है। अगर, आपको लगता है कि आप किसी बड़े शो रूम में हैं और वहां ऐसी घटना नहीं होगी, तो जरा एक बार फिर से सोचिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में वैन ह्यूसन के ट्रायल रूम में एक लड़की की सावधानी के चलते उसके साथ दुर्घटना होते-होते बची। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय लड़की जब कपड़े ट्राई करने ट्रायल रूम गई, तो वहां उसने दरवाजे के बीच की दरार में एक मोबाइल फोन देखा। फोन को वीडियो रिकॉर्डिंग मोड पर रखा गया था।

    लड़की की निगाह जैसे ही मोबाइल पर पड़ी, उसने तुरंत ही हंगामा कर दिया और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन भी मिला दिया। इस घटना के तुरंत बाद शोरूम पर छापा मारा गया और स्टोर मैनेजर पुलकित सनवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलकित के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत छेड़छाड़ और 354सी के तहत छिपकर किसी महिला को देखने और उसकी निजी तस्वीरें खींचने का मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलकित ने कुबूला कि फोन उसने खुद ही छुपाया था। लखनऊ का रहने वाला पुलकित एमबीए ग्रेजुएट है और आठ महीने पहले वह बतौर मैनेजर यहां काम करने आया था।

    पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इन रिकार्डेड वीडियो का इस्तेमाल पेशेवर उद्देश्य से कर रहा था या खुद के लिए। हालांकि, आरोपी कुबूल कर चुका है कि वो यह सब सिर्फ अपने लिए निजी तौर पर ही कर रहा था। पुलकित का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है।

    जानिए वेश्यालय पर छापा मार क्यों शर्मसार हुई पुलिस

    डीएवी की छात्रा का हआ उत्पीड़न, स्कूल की संबद्धता खतरे में

    (साभार : नई दुनिया)