Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेश्यालय पर छापा मार शर्मसार हुई पुलिस, मिले अपने ही साथी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Mar 2015 02:52 AM (IST)

    जेएनएन, कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए रेड लाइट एरिया में छापे के दौरान अजीबो गरीब हालात पैदा हो

    जेएनएन, कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के लिए रेड लाइट एरिया में छापे के दौरान अजीबो गरीब हालात पैदा हो गए। पुलिस जब वहां पहुंची तो उसे वहां हत्या के मामले के एक अपराधी के साथ चार पुलिसवाले भी मिले। खबरों के मुताबिक इन पुलिसवालों पर इस कैदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस के इन चारों कांस्टेबल को इस हत्यारे कैदी का इलाज कराने के लिए झारखंड के कोडरमा उपकारा जेल से रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया था। वे कैदी को लेकर रिम्स पहुंचे भी। रिम्स में इलाज भी हुआ। लेकिन लौटते वक्त ये चारों पुलिसकर्मी कैदी को साथ लेकर वापस कोडरमा जेल ना आकर इन्होंने 206 किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए पड़ोसी राज्य बंगाल के आसनसोल में रेड लाइट एरिया में पहुंच गए।

    सूत्रों के मुताबिक, इसी क्रम में आसनसोल पुलिस ने रेड लाइट एरिया में अचानक छापेमारी कर दी, जहां कोडरमा पुलिस के चार जवानों को रंगेहाथ पकड़ने में कामयाबी मिली, लेकिन इस बीच हत्या का अपराधी पुलिस से बचकर भागने में कामयाब रहा। खबरों के मुताबिक, चौंकाने वाली बात यह रही कि वह हत्यारा भागकर वापस झारखंड के कोडरमा जेल पहुंच गया और जेलर को घटना की पूरी बात बताई। वहीं, जब इस घटना की जानकारी कोडरमा के एसपी को मिली तो उन्होंने इलाज के लिए भेजे गए चारों जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इधर,

    झारखंड के पुलिस महानिदेशक डीके पांडे ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि देश के सबसे गरीब राज्यों में शुमार झारखंड में नक्सलियों की गहरी पैठ है। राज्य में बीते कुछ वषरें में सुरक्षा में चूक के कई मामले सामने आए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner