Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वकांक्षाएं पूरी करने के लिए अपने बच्चों को भी छोड़ने को तैयार थी इंद्राणी: पीटर

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2016 11:10 AM (IST)

    पीटर ने बताया कि इंद्राणी शीना को ये समझाने की कोशिश करती रहीं कि वो पुरानी बातों को भूलाकर नए सिरे से रिश्तों को सुधारना चाहती हैं साथ ही साथ उसने शीना को ये भी विश्वास दिलाया कि वो शीना की दोस्त और उसकी शुभचिंतक है।

    मुंबई। शीना बोहरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को लेकर उनके पति पीटर मुखर्जी ने ताजा खुलासा किया है। पीटर के मुताबिक, इंद्राणी अपनी महत्वाकांक्षा के लिए बच्चों को भी छोड़ने को तैयार थी।

    पीटर ने यह बात अपनी दूसरी जमानत याचिका में कही है। अपनी सौतेली बेटी शीना के हत्याकांड में यह पहली बार है, जब पीटर ने इंद्राणी के खिलाफ खुलकर कोई बात अदालत के सामने रखी है।

    पीटर ने अदालत को ये भी बताया कि साल 2012 के मार्च और अप्रैल में इंद्राणी ने शीना को संभालने के लिए कई तरह से छल और झूठ का सहारा लिया था। पीटर ने बताया कि इस दौरान इंद्राणी शीना को ये समझाने की कोशिश करती रहीं कि वो पुरानी बातों को भूलाकर नए सिरे से रिश्तों को सुधारना चाहती हैं साथ ही साथ उसने शीना को ये भी विश्वास दिलाया कि वो शीना की दोस्त और उसकी शुभचिंतक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटर के वकील कुशाल मोर की ओर से कोर्ट में दायर 32 पेज की याचिका में कहा गया है कि यह आरोप गलत है कि आवेदक (पीटर) जैसे कामयाब शख्स, जिसकी समाज में प्रतिष्ठा है, वह इंद्राणी जैसी महत्वाकांक्षी महिला के साथ मिलकर ऐसी लड़की (शीना) की हत्या कर देगा, जिसे वह अच्छे से जानता भी नहीं था।

    याचिका में यह भी लिखा गया है कि शीना से पीटर या उनके परिवार के किसी सदस्य को खतरा नहीं था, ना ही उसकी हत्या से पीटर को कोई फायदा होना था।

    31 मार्च को है अहम सुनवाई

    मामले में 31 मार्च को अहम सुनवाई है। सीबीआई उस दिन अपना जवाब पेश करेगी। इसके अलावा इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर भी इसी दिन सुनवाई होगी। इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने स्वास्थ्य आधार पर जमानत मांगी है और कहा है कि वह बार बार बेहोश होने की समस्या से ग्रस्त है।

    पढ़ें- शीना बोरा केस में इंद्राणी ने कहा मिखाइल ने किया था कत्ल