Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने उठाए ईवीएम मशीन पर सवाल, जाएंगे आयोग

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jan 2015 09:19 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम मशीन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। केजरीवाल का कहना है कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की है। इस मसले को लेकर केजरीवाल ने चुनाव आयुक्‍त से भी मिलने का समय मांगा है।

    नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी संग्राम में हर रोज कोई न कोई नया मुद्दा सामने आ रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम मशीन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। केजरीवाल का कहना है कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की है। इस मसले को लेकर केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त से भी मिलने का समय मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने अन्ना को मार डाला : केजरीवाल

    उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर के कहा कि ईवीएम मशीन में यह समस्या है कि उसमें मतदाता जब अपने नेता को वोट देने के लिए बटन दबाता है तो किसी अन्य नेता के सामने की बत्ती जल जाती है। ऐसे में ट्वीट पर ही केजरीवाल ने सवाल किया है कि यदि ऐसा होता है तो मतदाता को क्या करना चाहिए ?

    शाह ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान

    केजरीवाल ने अगले ट्वीट में जानकारी दी है कि पार्टी ने चुनाव आयोग से समय मांगा है। केजरीवाल के अनुसार पार्टी आयुक्त से मिलकर यह जानना चाहती है कि ऐसी स्थिति किसी मतदाता के सामने आती है तो उसे क्या करना चाहिए। ईवीएम पर सवाल उठाने के साथ ही 'आप' ने नया मुद्दा छेड़ दिया है।