Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने आज अन्‍ना को मार डाला: केजरीवाल

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jan 2015 05:16 PM (IST)

    आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की तरफ से समाचार पत्रों में दिये गये विज्ञापनों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने आज के दिन राष्ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में पोस्टर वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले भाजपा ने आप के पोस्टर पर आपत्ति जताई और अब आप ने भाजपा के पोस्टर पर सवाल खड़ा कर दिया है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की तरफ से समाचार पत्रों में दिये गये विज्ञापनों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और भाजपा ने आज अन्ना हजारे को मार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी के कई समाचारपत्रों के प्रथम पृष्ठ के आधे पन्ने पर छपे इस विज्ञापन को लेकर पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि नाथूराम गौडसे ने 1948 में आज के ही दिन गांधी जी की हत्या कर दी थी। भाजपा ने आज अन्ना जी को मार दिया। क्या भाजपा को इसके लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए।
    दरअसल भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें अरविंद केजरीवाल को अपने बच्चों का कसम खाते हुए और कांग्रेस के साथ गठबंधन करते हुए दिखाया गया है। साथ ही पोस्टर में समाजसेवी अन्ना हजारे की भी एक फोटो लगी है जिस पर माला लगी हुई है। आप ने अन्ना की फोटो को माला पहनाए जाने पर सवाल खड़ा किया है।

    पढ़ें - 'किरण बेदी को अवसरवादी बोलती रहेगी आप'

    इस पोस्टर के जारी होने के बाद आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'बीजेपी ने अपने विज्ञापन में अन्ना की फोटो पर माला चढ़ा दी है! भारतीय परंपरा में तस्वीर पर माला मरने के बाद चढ़ाते हैं। वाह रे बीजेपी!'

    वहीं आप नेता कुमार विश्वास ने भाजपा के पोस्टर के साथ तीन ट्वीट किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'भाजपा का अन्ना जी की फोटो पर माला चढ़ाना वर्तमान में गांधीवाद के सबसे बड़े स्तम्भ का अपमान है।'

    दूसरे ट्वीट में लिखा 'भाजपा अपने बुजुर्गों को मार्गदर्शक मंडल में डालती ही है, लेकिन पद-पार्टी से दूर एक संत से ये बर्ताव? तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'काला धन, आरटीआइ, अपराधी सांसद के मुद्दे पर जवाब देने की बजाए बेशर्मी के गर्त तक जाना कैसी राजनीति है?'

    भाजपा ने अपने पोस्टर में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा है कि 'दिल्ली वालों सावधान धोखा ना खाना इस बार।' पोस्टर में यह भी लिखा है कि 'सत्ता के लिए बच्चों तक की झूठी कसम मैं खाऊंगा... और रात दिन इमानदारी का डंका भी बजाऊंगा।

    पढ़ें - किरण बेदी ने केजरीवाल को भेजा कानूनी नोटिस

    पढ़ें - दिल्ली के दंगल में फतह को शुरू हुआ नया पोस्टर वार