शांति और विकास होगा नई सरकार का मूलमंत्र : मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर में जल्द बनने जा रही पीडीपी-भाजपा सरकार का मूलमंत्र शांति व विकास होगा। भावी मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के अनुसार दोनों पार्टियां राज्य में एतिहासिक सरकार बनाएंगी व इससे राज्यवासियों को फायदा होगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए ही दोनों पार्टियों ने अनुच्छेद 370 व अफस्पा जैसे मुद्दों
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में जल्द बनने जा रही पीडीपी-भाजपा सरकार का मूलमंत्र शांति व विकास होगा। भावी मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के अनुसार दोनों पार्टियां राज्य में एतिहासिक सरकार बनाएंगी व इससे राज्यवासियों को फायदा होगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए ही दोनों पार्टियों ने अनुच्छेद 370 व अफस्पा जैसे मुद्दों को लेकर सहमति बनाई है।
मुफ्ती मुहम्मद सईद इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने की तैयारी में हैं। केंद्र में सत्ता की कमान संभाल रही भाजपा राज्य को वित्तीय संकट से उबारने में सहयोग देगी तो पीडीपी अपनी नीतियों से शांति कायम कर राज्य के हालात को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी।
वर्ष 2002 में भी सत्ता संभालने वाली पीडीपी ने केंद्र सरकार के सहयोग से एलओसी व्यापार व कारवां-ए-अमन बस सेवा शुरू कराई थी। सरकार बनाने की औपचारिक घोषणा के बाद पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कहा कि पीडीपी-भाजपा सरकार बनना एक बहुत बड़ी एतिहासिक उपलब्धि होगी।
जनहित को ध्यान में रखते हुए ही दोनों पार्टियों ने अनुच्छेद 370 व अफस्पा जैसे मुद्दों को लेकर सहमति बनाई है। इस सरकार के गठन से दोनों संभागों में एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना खत्म होगी। मुफ्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोगों ने जो फैसला दिया था उसके अनुसार दोनों पार्टियों के पास सरकार बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
पीडीपी को विधानसभा की 28 तो भाजपा को 25 सीटें मिली थीं। नेकां से गठजोड़ की कोई संभावना न होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन ही नहीं, शांति भी पीडीपी का मुख्य एजेंडा है। केंद्र में सत्ता की कमान संभालने वाली भाजपा इसमें सहयोग दे सकती है। अनुच्छेद 370 व अफस्पा जैसे मुद्दों पर उन्होंने कहा कि इन्हें भी न्यूनतम साझा कार्यक्रम में अहमियत दी गई है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू–कश्मीर में सरकार जल्द, महबूबा ने दिए संकेत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।