Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई को लेकर पवार ने भाजपा को कोसा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2015 01:50 AM (IST)

    राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में पार्टी नीत सरकार की गलत नीतियों की कीमत लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में पार्टी नीत सरकार की गलत नीतियों की कीमत लोगों को भुगतनी पड़ रही है।

    राकांपा अध्यक्ष ने कहा, 'जब संप्रग सत्ता में था तब दाल की कीमत 73 रुपये प्रति किलो थी। लेकिन अब इसके लिए 200 रुपये प्रति किलो है। सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले 10 दिनों से मुंबई बंदरगाह पर 5.40 लाख टन आयातित दाल पड़ा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवार ने आरोप लगाया कि जिन व्यापारियों ने चुनाव में भाजपा की मदद की थी, आज वे ही जमाखोरी में लगे हैं।

    सरकार को चेतावनी देते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें।

    उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली में सभी आठ सीटों पर परचम लहराने वाली भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन से ज्यादा विधायक नहीं जुटा सकी। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि 'अच्छे दिन' की जगह अब लोग पुराने दिन ही लौटाना चाहते हैं।