Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारी मांगें थीं जायज, अब पीएम भी दें इस्तीफा'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 May 2013 01:01 PM (IST)

    पवन बंसल और अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद अब भाजपा के निशाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अब बहुत हो गया, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें भी पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं, भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह आज यूपीए के खिलाफ पार्टी की रणनीति तय करेंगे। इस बीच, भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि,दोनों मंत्रियों का इस्तीफा साबित करता है कि हमारी मांग सही थी और सरकार बेवजह अड़ी थी। अगर सरकार पहले ही हमारी मांग मान लेती तो संसद की कार्यवाही आराम से चल पाती।

    नई दिल्ली। पवन बंसल और अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद अब भाजपा के निशाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अब बहुत हो गया, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें भी पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं, भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह आज यूपीए के खिलाफ पार्टी की रणनीति तय करेंगे। इस बीच, भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि, दोनों मंत्रियों का इस्तीफा साबित करता है कि हमारी मांग सही थी और सरकार बेवजह अड़ी थी। अगर सरकार पहले ही हमारी मांग मान लेती तो संसद की कार्यवाही आराम से चल पाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पवन का कटा टिकट, अश्विनी का भी इस्तीफा

    पढ़ें: बंसल के ऑफिस से ही होता था घूसखोरी का खेल

    पढ़ें: बंसल के राज में कैसे रिश्तेदारों का बिजनेस चमका

    उन्होंने आगे लिखा कि सरकार हर मुद्दे पर नाकाम रही हैं। गौरतलब है कि भाजपा काफी समय से ही दोनों भ्रष्ट मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर रही थी। मंत्रियों के इस्तीफे ने विपक्षी पार्टी को सरकार पर तीखा वार करने का एक और मौका दे दिया है।

    पढ़ें: अश्विनी, बड़े बेआबरू होकर तेरे..

    पढ़ें: पवन बंसल की पूरी कहानी

    इस बीच, भाजपा नेता शहानवाज हुसैन ने उम्मीद जताई है कि सीबीआई अब रेल घूस कांड की निष्पक्ष जांच कर पाएगी। वहीं, मुख्तार अब्बास नकवी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार घोटालों के घंटाघर पर ताला लगाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर