Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट हमले की जांच पर बोली पाक JIT, भारतीय सुरक्षा बलों से जुड़े गवाह नहीं किए पेश

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 09:54 AM (IST)

    पाकिस्तान ने कहा है कि पठानकोट हमले की जांच करने भारत गए पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के समक्ष भारत ने सुरक्षा बलों से जुड़े गवाहों को पेश नहीं किया।

    Hero Image

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि पठानकोट हमले की जांच करने भारत गए पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के सामने भारत ने सुरक्षा बलों से जुड़े गवाहों को पेश नहीं किया। 27 मार्च से 1 अप्रैल तक भारत पठानकोट एयरबेस का दौरा करने के बाद पाक लौटने पर जेआईटी सूत्रों के हवाले से एक पाकिस्तानी अखबार ने यह खबर प्रकाशित की थी कि पठानकोट का हमला ‘‘भारत ने खुद कराया’’ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पठानकोट हमले पर पाक को घेरने के लिए भारत ने अमेरिका से मांगी मदद

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत गए पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल के दौरे की शुरुआत, भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अब तक की गयी जांच के संबंध में उसकी ओर से दिये गये प्रस्तुतिकरण के साथ हुई।" जेआईटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कुछ गवाहों के बयान भी दर्ज किये। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों से जुड़े गवाहों को जेआईटी के समक्ष पेश नहीं किया गया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘जेआईटी द्वारा किया गया को सहयोगात्मक रूख के साथ संपन्न हुआ जो आतंकवाद के सभी स्वरूपों से प्रभावी तरीके से लड़ने की पाकिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता को संदर्भित करता है।"

    पढ़ें: पठानकोट हमले पर पाक मीडिया रिपोर्ट को गडकरी ने बताया बकवास

    इससे पहले पाकिस्तानी अखबार 'पाकिस्तान टुडे' की ख़बर में पाक जांच टीम के सूत्रों से खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमें कहा गया था, "पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए भारत ने इस हमले का ड्रामा किया गया। इस बात के कोई सबूत नहीं है कि हमलावर पाकिस्तान से ही आए थे।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वैंकेया नायडू ने कहा था कि केवल पाकिस्तान के अलावा और कोई विश्वास नहीं करेगा कि यह भारत द्वारा प्रायोजित हमला था।