Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पासवान निजी क्षेत्र में भी आरक्षण के हिमायती

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2016 09:02 PM (IST)

    भले ही भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार देश में आरक्षण की वकालत कर रही है, लेकिन केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान सरकारी मदद लेने वाली निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी आरक्षण लागू करने के हिमायती हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, अहमदाबाद। भले ही भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार देश में आरक्षण की वकालत कर रही है, लेकिन केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान सरकारी मदद लेने वाली निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी आरक्षण लागू करने के हिमायती हैं। पासवान ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप मढ़ा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके स्मारक बनाने का श्रेय दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकजन शक्ति पार्टी के मुखिया पासवान ने सोमवार को अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में देश में आरक्षण पर चल रही बहस को हवा दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) को आरक्षण मिलना चाहिए। उनकी पार्टी इसका पूरी तरह समर्थन करती है।

    उन्होंने कहा कि लोकसभा से अब तक एससी-एसटी एक्ट पारित नहीं हुआ है। इस कारण आरक्षण नहीं देने वालों के खिलाफ दंड का कोई प्रावधान नहीं हो सका है। गुजरात में पाटीदार समाज को आरक्षण देने के बारे में उन्होंने हार्दिक का नाम लेते हुए संवाददाता सम्मेलन को ही समाप्त कर दिया।

    इससे पहले नक्सलवाद की समस्या से निपटने के सवाल पर उन्होंने क्षेत्रीय विकास में नक्सलियों को भागीदार बनाने की वकालत की। वह बोले कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे विकास का सीधा लाभ उस वर्ग तक नहीं पहुंच रहा है। उन इलाकों से निकलने वाले कोयला व खनिज पदार्थो में उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए।

    पढ़ेंः जंगलराज की भी सीमा पार, अब शब्द नहीं : पासवान

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें