Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में 88 सवाल पूछकर पप्पू यादव बने सर्वश्रेष्ठ सांसद

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2015 07:53 AM (IST)

    लोकसभा में प्रदर्शन के आधार पर बिहार के सभी 40 सांसदों में राजद के पप्पू यादव को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कुल 58 बहसों में भाग लिया और जनहित के कई मुद्दे उठाए

    पटना । लोकसभा में प्रदर्शन के आधार पर बिहार के सभी 40 सांसदों में राजद के पप्पू यादव को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कुल 58 बहसों में भाग लिया और जनहित के कई मुद्दे उठाए। बिहार में बाढ़, बिजली, रेलवे, सड़क और शिक्षा जैसे मुद्दों पर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसदीय अध्ययन करने वाली संस्था पीआरएसइंडियाडॉटओआरजी की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में होने वाली बहसों में बिहार के अन्य सांसदों की तुलना में मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सबसे अधिक हिस्सेदारी रही। इस संस्था ने लोकसभा में सांसदों की व्यक्तिगत उपलब्धियों को अपनी साइट पर जारी किया है। रिपोर्ट में सभी सांसदों की सदन में उपस्थिति, बहस और सवाल से जुड़े अध्ययन किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पप्पू ने जनहित से जुड़े 88 सवाल भी उठाए। जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 56 प्रश्नों का है।

    पढ़ें : पप्पू यादव की लालू को सलाह, मांझी को साथ लेकर चलें नहीं तो होगा नुकसान

    comedy show banner
    comedy show banner