Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव की लालू को सलाह, मांझी को साथ लेकर चलें नहीं तो होगा नुकसान

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 21 Mar 2015 07:29 PM (IST)

    राजद सांसद पप्पू यादव ने लालू प्रसाद को सलाह दी है कि जीतन राम मांझी को वह साथ लेकर चलें नहीं तो चुनाव में पार्टी को नुकसान होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी कहा है कि शिक्षा मंत्री पीके शाही का विभाग बदल दें।

    पटना। राजद सांसद पप्पू यादव ने लालू प्रसाद को सलाह दी है कि जीतन राम मांझी को वह साथ लेकर चलें नहीं तो चुनाव में पार्टी को नुकसान होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी कहा है कि शिक्षा मंत्री पीके शाही का विभाग बदल दें, क्योंकि उनके बयान से राज्य की छवि खराब हुई है। बिहार के छात्रों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद सांसद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य हित के मुद्दों पर वह पटना में सितंबर में रैली करेंगे। इससे पहले 3 अप्रैल से राज्य के कई शहरों में पदयात्रा करेंगे। शुरुआत महुआ से होगी। किसान हित, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा में डोनेशन पद्धति की समाप्ति, शराब बंदी व भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा।

    यादव ने कहा कि बिहार में किसानों की हालत खराब है। उन्हें बिजली-पानी मुफ्त मिलना चाहिए। स्किल डवेलपमेंट में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े प्रशिक्षण को जोडऩा जरूरी है। बांस, जूट, गन्ना से जुड़े व्यवसाय के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाए।

    पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद को जीतनराम मांझी को राजद के साथ जोडऩा चाहिए। सामाजिक न्याय की ताकतों की मजबूती के लिए यह जरूरी है। मांझी को अलग रखने का नुकसान यूपीए गठबंधन को होगा। उन्होंने दावा किया कि ठेके में आरक्षण का सुझाव, बीपीएससी में एक और मौका, छात्रवृत्ति के लिए उपस्थिति की सीमा कम करना जैसा सुझाव हमारा ही था, जिसे मांझी ने लागू करने की पहल की थी।

    भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करते हुए पप्पू ने कहा कि इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान धान जला रहे हैं। बदहाल हो रहे हैं और केंद्र उनकी जमीन को भी हड़पना चाहता है। इसका हम हर स्तर पर विरोध करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner