'पप्पू' ने परीक्षा देकर खुद चेक की अपनी कॉपी और दे दिए 100/100 नंबर
गुजरात में एक अजब मामला सामने आया है जहां परीक्षा देने वाले एक छात्र ने एग्जाम देने के बाद स्वयं कॉपी चेक कर पूरे नंबर दे दिए।
अहमदाबाद। गुजरात में एक अजब मामला सामने आया है जहां 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र पर आरोप लगा है कि उसने पहले अपने अर्थशास्त्र का पेपर दिया और फिर सुपरवाइजर के पास कॉपी जमा करने से पहले उसने खुद एग्जामिनर बन कर लाल पेन से कॉपी चेक कर 100 में से 100 नंबर दे दिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अुनसार, गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) ने हर्षद सरवैया नाम के इस युवक के खिलाफ नकल का मामला दर्ज किया गया है।
पढ़ें- Result Scam: पहले बेची बोर्ड की वेबसाइट, फिर बिक गया रिजल्ट
बोर्ड के अधिकारियों ने माना है कि यह अपने आप में एक अनूठा मामला है। जीएसएचएसईबी के सचिव (एग्जामिनेशन) जीडी पटेल ने बताया, "लड़के ने भूगोल और अर्थशास्त्र के दो विषयों में अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच की थी। शिक्षकों ने भूगोल की कॉपी में उसकी चालाकी पकड़ ली जिसमें उसके 100 में 34 नंबर आए थे लेकिन अर्थशास्त्र में छात्र उन्हें गच्चा दे गया और उसने खुद को 100 में से 100 नंबर दे दिये।"
पटेल ने बताया "हर्षद को परीक्षा सुधार समिति के सामने पेश किया जाएगा। अपने पूरे नंबरों को उसने मेन पेज पर नहीं लिखा था। उसने बस हर उत्तर पर खुद को नंबर दे दिए थे। लेकिन सात शिक्षकों के उस समूह को इस गलती को पकड़ना चाहिए था जिन्होंने उसकी कॉपी पर हस्ताक्षर किये थे। इस मामले में जहां भी चूक हुई है, उसे ध्यान में रखते हुए कॉपी चैक करने वाले शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।"
पढ़ें- Result Scam : फुल मार्क्स 50, नंबर दे दिए गए 51, बात में की लीपापोती
हर्षद का रिजल्ट भी तैयार हो गया था लेकिन बोर्ड के सिस्टम में फीड करते समय कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में उसकी चोरी पक़ड़ी गयी जहां कई विसंगतिया नजर आने लगी। अर्थशास्त्र में उसके 100 में से 100 नंबर थे जबकि इसकी तुलना में बांकि अन्य विषयों में उसके काफी कम नबंर थे। जैसे- गुजराती में उसके 13, अंग्रेजी में 12, संस्कृत में 4, समाजशास्त्र में 20, मनोविज्ञान में 5 और भूगोल मे 35 नंबर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।