Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्‍नीरसेल्‍वम का छलका दर्द, कहा- करीबियों ने ही किया अपमानित

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 01:44 PM (IST)

    जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम बने लेकिन अब उनका कहना है कि इस्‍तीफे के लिए उनपर दवाब बनाया गया।

    पन्‍नीरसेल्‍वम का छलका दर्द, कहा- करीबियों ने ही किया अपमानित

    चेन्नई (एएनआई) तमिलनाडु की राजनीति में जयललिता के जाने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला और कार्यकारी मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी उथल पुथल मची है। एक ओर बगावती रुख के साथ पन्नीरसेल्वम का कहना है कि उनपर पद छोड़ने का दवाब डाला गया जबकि दूसरी ओर शशिकला के अनुसार, पन्नीरसेल्वम के बगावती तेवर के पीछे द्रमुक की साजिश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को बताया, ‘राज्य विधानसभा में मेरे पास पूर्ण बहुमत है और सभी अन्नाद्रमुक विधायक मेरे साथ हैं।‘

    उन्होंने आगे कहा, ‘तमिलनाडु की जनता की इच्छा होगी तो मैं अपना कर्तव्य जारी रखूंगा। राज्य का मुख्यमंत्री होना बड़ा काम है लेकिन प्रत्येक कदम पर अंदरुनी और नजदीकी लोगों ने ही मेरा अपमान किया।‘

    पन्नीरसेल्वम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का पद लेने के बाद जिन अनुभवों से मैं गुजरा वह काफी दर्द भरा था, बतौर मुख्यमंत्री मुझपर निशाना साधा गया और अपमानित किया गया।‘

    यह भी पढ़ें: AIADMK में टूट के साफ संकेत, पन्नीरसेलवम ने कहा-सभी MLA मेरे साथ

    यह भी पढ़ें: AIADMK में सत्ता के लिए संघर्ष तेज, क्या तमिलनाडु में खिलेगा कमल का फूल