Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिकला-दिनाकरण के पार्टी से बाहर जाने पर वार्ता के लिए तैयार पन्‍नीरसेल्‍वम

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 03:04 PM (IST)

    शशिकला-दिनाकरण के औपचारिक तौर पर बाहर जाने का इंतजार कर रहे ओ पन्‍नीसेल्‍वम विलय के लिए वार्ता को तैयार हैं।

    शशिकला-दिनाकरण के पार्टी से बाहर जाने पर वार्ता के लिए तैयार पन्‍नीरसेल्‍वम

    चेन्‍नई (जेएनएन)। अन्‍नाद्रमुक (पुरात्‍ची थलैवी अम्‍मा) के पन्‍नीरसेल्‍वम के नेतृत्‍व वाले धड़े ने एडाप्‍पडी पलानीसामी कैंप (इपीएस) के साथ वार्ता के लिए पूर्व मंत्री के पी मुनुसामी के नेतृत्‍व में सात सदस्‍यों वाली कमिटी की घोषणा की लेकिन अपने शर्त पर अड़ी रही जिसके अनुसार, पार्टी महासचिव वी के शशिकला और उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन को औपचारिक तौर पर पार्टी से निकालने की बात कही गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, इपीएस कैंप, राज्य सभा के सदस्य आर वैथिलांगम की अगुवाई वाले वार्ताकारों के सात सदस्यीय पैनल पर काम कर रही है। मेत्‍तूर के विधायक एस सेम्‍मालई ने कहा, ‘हमारे पैनल में राज्‍य सभा सदस्‍य वी मैत्रेयन, पूर्व मंत्री सी पोन्‍नायन, नाथम आर विश्‍वनाथन, के पांडियाराजन, पूर्व विधायक जेसीडी प्रभाकर और पूर्व सांसद पीएच मनोज पांडियान हैं।

    स्‍थानीय चुनावों को देखते हुए पार्टी चिन्‍ह ‘दो पत्‍तियां’ पाने के लिए दोनों धड़े आपस में हाथ मिलाना चाहते हैं। केपी मुनुसामी ने गुरुवार को कहा कि जब तक चुनाव आयोग के पास जमा हलफनामे की वापसी समेत अन्‍य मुद्दों को निबटाया नहीं जाएगा, यह विलय नहीं हो सकेगा। पांडियाराजन ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मुनुसामी ने जो गुरुवार को कहा उसके अलावा हमारी कोई मांग नहीं है।‘

    दिनाकरण के विरोधियों में से एक मंत्री एस पी वेलुमणि ने कहा, ‘हमारा लक्ष्‍य एमजीआर द्वारा स्‍थापित पार्टी की एकता बनाए रखने का है। हम वार्ता के लिए तैयार हैं।‘

    यह भी पढ़ें: पन्‍नीरसेल्‍वम के बाद अब शशिकला कैंप के नेताओं ने की EC से मुलाकात

    comedy show banner
    comedy show banner