Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्‍नीरसेल्‍वम के बाद अब शशिकला कैंप के नेताओं ने की EC से मुलाकात

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 05:01 PM (IST)

    चुनाव आयोग से शशिकला कैंप के नेताओं ने मुलाकात की और कहा कि असंतुष्‍ट कार्यकर्ताओं की न सुनी जाए।

    पन्‍नीरसेल्‍वम के बाद अब शशिकला कैंप के नेताओं ने की EC से मुलाकात

    नई दिल्‍ली (प्रेट्र)। पार्टी में टूट न होने की बात को स्‍वीकार करते हुए शशिकला कैंप के अन्‍नाद्रमुक नेता एम थांबीदुरई ने गुरुवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया कि अन्‍नाद्रमुक पार्टी के प्रतीक चिन्‍ह व महासचिव पद के लिए चुनाव की मांग करने वाले असंतुष्‍ट कार्यकर्ताओं की बात न सुनी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्‍नाद्रमुक नेताओं के साथ लोकसभा डिप्‍टी स्‍पीकर थांबीदुरई ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और कहा कि लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था में लोग विभिन्‍न मुद्दों को उठाने के लिए आजाद हैं, लेकिन उनमें से सभी को नहीं सुना जा सकता है। पार्टी में कोई टूट नहीं है। जल्‍द ही हम आरके नगर के उपचुनाव का सामना करने जा रहे हैं।

    बुधवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री व अन्‍नाद्रमुक के प्रतिद्वंद्वी ओ. पन्‍नीरसेल्‍वम ने चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी से मुलाकात की और आरके नगर में होने वाले उपचुनाव के लिए अन्‍नाद्रमुक के प्रतीक की मांग की, जो जयललिता का प्रतिनिधित्व करता था। थांबीदुरई ने यह भी कहा, ‘हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि असंतुष्‍टों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर ध्‍यान न दें।

    पन्‍नीरसेल्‍वम ने मांग की थी कि अन्‍नाद्रमुक महासचिव पद के लिए फिर से चुनाव का आदेश दिया जाए। बता दें कि इस पद पर वर्तमान में वीके शशिकला विराजमान हैं। इन सारे दावों को सिरे से नकारते हुए थांबीदुरई ने कहा पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव राज्‍य का बजट पेश करने और आरके नगर के उपचुनाव के बाद किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: AIADMK में सियासी संकट पर तमिलनाडु में हलचल तेज, केंद्र की भी है निगाह

    comedy show banner
    comedy show banner