सेलवम का शशिकला पर हमला, कहा- मगरमच्छ के आंसू बंद करो, विधायकों को छोड़ो
न्नीरसेल्वम ने कहा कि चनौती देते हुए कहा कि वह विधायकों को छोड़ दे और उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्रों में वापस लौटने दें। ...और पढ़ें

चेन्नई, जेएनएन। एआईएडीएमके में मुख्यमंत्री पद को लेकर चला सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एआईडीएमके महासचिव वीके शशिकला की तरफ से संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के विधायकों को पेश कर सभी विधायकों के स्वतंत्र होने का दावा करने के बाद तमिलनाडु मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शशिकला पर सीधा निशाना साधा है। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि चनौती देते हुए कहा कि वह विधायकों को छोड़ दे और उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्रों में वापस लौटने दें।
महाबलीपुरम के गोल्डन बे रिजॉर्ट से किए गए शशिकला के संवाददाता सम्मेलन के कुछ ही देर बाद सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा, “आज भी कुछ विधायकों ने मुझसे संपर्क किया है। उन्होंने मुझसे बताया कि चार गुंडे हर विधायक पर लगाया गया है। वे चारों तरफ से घिरे हुए हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है। वे वहां से बाहर नहीं आ सकते हैं।” पन्नीरसेल्वम ने आगे कहा कि मगरमच्छ के आंसू बहाना छोड़ें और यह दावा की सभी विधायक स्वतंत्र है तो फिर उन्हें आपको वापस घर जाने देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भावुक हुई शशिकला, कहा- पार्टी के खिलाफ रची जा रही साजिश
जब उनसे यह पूछा गया कि क्यों नहीं राज्य के गृहमंत्री के अधिकार का उपयोग करते हुए कूवाथुर रिजॉर्ट कॉम्प्लैक्स में आप प्रवेश करते हैं इसके जवाब में पन्नीरसेल्वम ने कहा, "पहले से ही असामान्य स्थिति बन चुकी है। ऐसे में इस तरह की कोई भी कार्रवाई बेवजह और समस्या खड़ी करेगी। इसलिए मैने अपना धैर्य बनाए रखा है।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।