Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में शशिकला से मिलने जाएंगे पलानीस्‍वामी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 11:19 AM (IST)

    आय से अधिक संपत्‍ति मामले में बेंगलुरु जेल में चार साल की सजा काट रही अन्‍नाद्रमुक महासचिव से राज्‍य मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी मिलने जाएंगे।

    जेल में शशिकला से मिलने जाएंगे पलानीस्‍वामी

    बेंगलुरु(जेएनएन)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इदापड्डी के पलानीस्वामी मंगलवार को अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला से बेंगलुरु स्थित सेंट्रल जेल में मुलाकात कर सकते हैं।

    गौरतलब है कि शशिकला के आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी पाए जाने के बाद पलनीसामी को विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद पलानीस्वामी ने 18 फरवरी को तमिलनाडु में अपना बहुमत साबित किया था। पलानीस्वामी ने 234 सदस्यीय सदन में 122-11 के अंतर से जीत हासिल की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: ई पलानीस्वामी की जीत पर चेन्नई से अग्रहारा जेल तक खुशी की लहर