कश्मीर में गिरफ्तार हुआ 22 वर्षीय पाकिस्तानी आतंकी
कश्मीर स्थित कुपवाड़ा जिले में जीवित पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। 22 वर्षीय आतंकी लाहौर निवासी है।
श्रीनगर। पाकिस्तानी आतंकी को कश्मीर में एक एनकाउंटर के दौरान मंगलवार को जिंदा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आतंकी की पहचान बहादुर अली के तौर पर हुई है जो लाहौर का रहने वाला है। कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर के करीब हुए गोलीबारी में चार अन्य लश्कर आतंकी को मारा गया।
एनडीटीवी के अनुसार, बहादुर अली, उर्फ सैफुल्लाह 22 वर्षीय प्रशिक्षित लश्कर आतंकी है। सुरक्षा बलों ने उसके पास से 23,000 रुपये के अलावा तीन एके-47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए हैं।
दो महीने में यह दूसरी बार पाकिस्तानी आतंकी को जीवित पकड़ा गया है। राज्य गृह मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘आतंकी को जीवित पकड़ना बड़ी उपलब्धि है। पाकिस्तान की सच्चाई सामने आएगी।‘
एनकाउंटर करने वाले अधिकारियों ने कहा, इससे केवल यह साबित होता है कि घाटी में अस्थिरता का फायदा किस तरह पाकिस्तान ले रहा है।
आतंकी सईद ने डॉक्टरों के वीजा के लिए भेजी दरख्वास्त
घाटी में धीमी गति से जनजीवन सामान्य हो रहा है। कुछ दुकानें मंगलवार को खुली। लाल चौक पर एक दुकानदार, फिरोज अहमद ने कहा, ‘हम दुकानों को खोलने के लिए अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हरी सिंह स्ट्रीट के नजदीक कुछ दुर्घटना हो गयी।‘
8 जुलाई को हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकी बुरहान वानी की हत्या के बाद घाटी में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया था। सुरक्षा बलों और लोगों के बीच झड़प में अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं और 2,500 से अधिक लोग घायल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।