Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में ठगी करके उन्हीं पैसों से जासूसी करवा रही है आइएसआइ

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 01:57 AM (IST)

    पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में ठगी का रैकेट चलाकर उससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल जासूसी में कर रहे हैं।

    भारत में ठगी करके उन्हीं पैसों से जासूसी करवा रही है आइएसआइ

    नई दुनिया, भोपाल। आइएसआइ एजेंट व हैंडलर भारत में ऑनलाइन फ्रॉड व ठगी का रैकेट चला उससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल जासूसी में कर रहे हैं। मप्र में आइएसआइ नेटवर्क की जड़े तलाश रही एमपी एटीएस व केंद्रीय जांच एजेंसी आइबी को अब तक की पड़ताल में ये बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो सालों में बलराम को जो तीन करोड़ रुपये पाकिस्तानी हैंडलर्स ने पहुंचाए हैं वो भी इसी तरीके से कमाए गए थे। जो टेलीफोन एक्सचेंज चलाए जा रहे थे उनके जरिए ठगी के काम को अंजाम दिया जा रहा था। फर्जी एक्सचेंज चलाने के लिए 25 से 30 हजार रुपये हर महीने दिए जाते थे।

    यह भी पढ़ें: NIA का खुलासा, ट्रेन-पटरी उड़ाने के लिए ISI से भोजपुरी एक्टर्स ने लिए थे पैसे

    इसके अलावा एक्सचेंज के जरिए ठगी गई राशि का 10 से 15 प्रतिशत कमीशन भी इन्हें चलाने वालों को देने की बात सामने आई है। जांच में बलराम के 150 ज्यादा बैंक खाते होने की भी बात सामने आई है। बुधवार को रिमांड पर लिए गए बलराम के अन्य साथी राजीव ऊर्फ रज्जन से पूछताछ में कई और अहम राजफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    सूत्रों की माने तो मप्र में संचालित हो रहे आइएसआइ नेटवर्क को बड़े राज्यों से फंडिंग चल रही थी । सूत्र बताते है एजेंसियों ने इन राज्यों में संदिग्धों की तलाश में दबिश दे दी है।

    यह भी पढ़ें: शहाबुद्दीन: तब गृह राज्य मंत्री बनते-बनते रह गया था ISI लिंक का यह आरोपी