Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाक बंद करे सीजफायर का उल्लंघन, समझ ले वक्त बदल गया है'

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Mon, 06 Oct 2014 02:27 PM (IST)

    पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और सीमा पर की गई फायरिंग में पांच नागरिकों की मौत और 2

    नई दिल्ली। पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और सीमा पर की गई फायरिंग में पांच नागरिकों की मौत और 29 लोगों के घायल होने पर भारत के गृहमंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन बंद कर देना चाहिए और उसे यह समझना चाहिए कि अब भारत में जमाना बदल चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा की स्थिति पर हम पर नजर बनाए हुए हैं और फायरिंग में मृत नागरिकों और घायलों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पिछले 24 घंटे में चार बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। रविवार रात से रह-रहकर होने वाली गोलीबारी में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और 29 से ज्यादा लोग घायल हुए। 1 अक्टूबर से जम्मू एवं कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की यह 11वीं घटना है।

    पाकिस्तान ने पिट्टल, चेनाज और नारायणपुर समेत 15 भारतीय चौकियों को भी निशाना बनाया। रिहायशी इलाकों में भी पाक रेंजर्स ने शेलिंग और फायरिंग की। ईद को दखते हुए बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में धैर्य दिखाया, लेकिन जब पाकिस्तानी शेलिंग नहीं रुकी तो बीएसएफ ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

    भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने इसे गंभीर मसला करार देते हुए पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान जो भी कर रहा है, वह ठीक नहीं कर रहा है। यह काफी गंभीर मसला है। पाकिस्तान की नापाक हरकतें देश के लिए ठीक नहीं हैं। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि ईद के पवित्र मौके पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है। वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'पता नहीं अब 56 इंच की छाती कहां है, अब कोई आंख से आंख मिलाकर बात नहीं करता।'

    पढ़ें: पाकिस्तान की बौखलाहट

    पढ़ें: ईद पर पाक की ना पाक हरकत, फायरिंग में 5 की मौत