Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा- कश्मीर में बवाल के पीछे पाकिस्तान का हाथ

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 09:53 PM (IST)

    केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में जो बवाल मचा हुआ है उसके पीछे परोक्ष तौर पर पाकिस्तान का ही हाथ है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में जो बवाल मचा है उसके लिए केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने पाकिस्तान का हाथ करार दिया है। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कश्मीर हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ है जो अब सामने आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, “जहां तक पाकिस्तान की संलिप्तता की बात है तो वह अब और निकलकर सामने आ रहा है। समय-समय पर भारत इस बात के साक्ष्य पेश करता रहा है और उसे साबित भी किया है।”

    बुरहान वानी पर बदले उमर खालिद के सुर, कहा- कल से मैं 'शुतुरमुर्ग' बन जाऊंगा

    उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उनकी बराबर संलिप्तता रही है और वे भारत की धरती पर इस्लामाबाद से आतंकी तैयार कर भेजते रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो सूचना मिल रही है वह भी सुलगते कश्मीर के लिए पाकिस्तान की ओर इशारा कर रही है।

    कश्मीर हिंसा: अफ्रीका दौरा छोड़ वापस लौटे डोभाल, कहा जल्द निकलेगा रास्ता

    प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां तक विदेशी हाथ की बात है तो बीस बच्चीस साल से जम्मू-कश्मीर आतंकवाद है और इसमें समय समय पर पाकिस्तान की शामिल होने के सबूत मिलते रहे हैं। इसलिए, आज जो कश्मीर में बवाल मचा है उसको लेकरल जो इनपुट मिले हैं उन पर यकीन ना करने के कोई कारण नहीं है।