जेटली की चेतावनी पर गुर्राया पाक, 'हम भी जवाब देने में सक्षम'
पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर भारत के रक्षामंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को चेताया कि इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। रक्षामंत्री ने कहा कि हमें अपनी भूमि और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है और हम सक्षम भी हैं। जेटली की चेतावनी का पाकिस्तान ने बड़े क
नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को चेताया कि इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। रक्षामंत्री ने कहा कि हमें अपनी भूमि और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है और हम सक्षम भी हैं।
जेटली की चेतावनी का पाकिस्तान ने बड़े कड़े शब्दों में जवाब दिया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि हम भी जवाब देने में सक्षम हैं। भारत को भी एडवेंचरिज्म की कीमत चुकानी पड़ेगी।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर राग अलापने पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान एक अक्टूबर से लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान रेंजर्स और सेना की तरफ से सीमा सुरक्षाबल की चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जा रही है, जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 80-90 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान 192 किमी लंबी भारत की सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान मोर्टार भी दाग रहा है जिससे भारतीय नागरिकों के घरों को नुकसान पहुंच रहा है। बीएसएफ के जवानों समेत बच्चों और महिलाओं की जानें जा रही हैं और मवेशी भी मारे जा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब देने के लिए भारत सरकार की तरफ से सेना को खुली छूट मिल चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए गांवों में दहशत का आलम है। गांवों से अभी तक लगभग 30,000 नागरिकों को विस्थापित करके सुरक्षित कैपों में पहुंचाया गया है।
पढ़ें: भारतीय सेना ने पाक को दिया करारा जवाब, जेटली ने भी चेताया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।