Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक फायरिंग से निपटने के लिए सेना को खुली छूट

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 09 Oct 2014 07:50 AM (IST)

    सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी का भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जवाबी कार्रवाई में पाक को मुंह की खानी पड़ रही है। बुधवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को यह आश्वासन दिया कि सीमा पर जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। सरकार का रुख साफ है कि पाक की ओर से शुरू हुई अकारण गोलाबारी का आगे भी भर

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी का भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जवाबी कार्रवाई में पाक को मुंह की खानी पड़ रही है। बुधवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को यह आश्वासन दिया कि सीमा पर जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। सरकार का रुख साफ है कि पाक की ओर से शुरू हुई अकारण गोलाबारी का आगे भी भरपूर जवाब दिया जाएगा। चाहे सिलसिला लंबा ही क्यों न चले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायुसेना दिवस के मौके पर 'एट होम' कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री से मीडिया ने सीमा के हालात के बारे में पूछा। इसके जवाब में मोदी ने सिर्फ इतना ही कहा कि 'सब ठीक हो जाएगा।' इसी दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग से अनौपचारिक विचार-विमर्श भी किया। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने सेना को सीमा पर अकारण गोलाबारी से निपटने की खुली छूट दे दी है। इस बीच, गृहसचिव अनिल गोस्वामी ने मंत्रालय के आला अधिकारियों समेत आइबी प्रमुख व बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। बाद में गृहसचिव और आइबी प्रमुख ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को पूरी जानकारी दी।

    जवाब देने में कोताही नहीं:

    सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक भारत न तो किसी दबाव में आएगा और न ही जवाबी कार्रवाई में कोई कोताही बरतेगा। सूत्रों का कहना था कि पाकिस्तान गोलाबारी का सिलसिला चलाएगा तो भारत भी लंबे वक्त तक माकूल जवाबी कार्रवाई को तैयार है।

    पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों का ही हवाला देते हुए सूत्रों का कहना था करीब 35 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट आ रही है।

    पर्यवेक्षण की इजाजत नहीं:

    पाकिस्तानी गोलाबारी को कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय रंग देने की साजिश के तौर पर देख रहे भारत ने इससे मुकाबले की भी पेशबंदी कर ली है। भारत कश्मीर में यूएन सैन्य निगरानी समूह को जाने की इजाजत नहीं देगा।

    संयुक्त राष्ट्र में पाक की ओर से मामला उठाए जाने पर भारत ने जवाबी प्रतिक्रिया में कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन पाकिस्तान ने शुरू किया है और हम उसका जवाब देने में सक्षम हैं।

    उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी तीसरे पक्ष की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। यदि कोई सवाल उठता है तो भी भारत का जवाब स्पष्ट है कि हम अपनी जमीन की हिफाजत कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाक ने यूएन सैन्य निगरानी समूह के पास भी शिकायत दर्ज कराई थी।

    कोई फ्लैग मीटिंग तय नहीं:

    पाकिस्तान के साथ फ्लैग मीटिंग के बारे में सेना प्रमुख दलबीर सुहाग ने कहा कि अभी तक कोई बैठक तय नहीं है। इससे पहले तीनों सेना प्रमुखों की समिति के अध्यक्ष एअर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि पाक की ओर से हो रही गोलाबारी का मामला काफी गंभीर है।

    घटनाक्रम ने चिंता बढ़ाई है ऐसा नहीं होना चाहिए। भारतीय खेमे के रुख के मद्देनजर बातचीत की पहल की संभावना धुंधली है।

    संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी:

    बीते तीन दिन से सीमा पर पाक की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसके चलते सीमा पर भारतीय क्षेत्र में आठ मासूम नागरिकों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा है। कई गांवों को खाली कराया गया है।

    'सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। पड़ोसी देश ने एक बार फिर मुंह की खाई है।'

    -राजनाथ सिंह, गृहमंत्री