Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामाबाद में होगी बीएसएफ अौर पाकिस्तान रेंजर के बीच डीजी स्तर की वार्ता

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 02:33 PM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) अौर पाक रेंजर्स के बीच डीजी स्तर की वार्ता इस्लामाबाद में होगी। सीमा सुरक्षा, अातंकवाद होगा महत्वपूर्ण मुद्दा।

    नई दिल्ली(एएनअाई)। भारत अौर पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे कटुता के बीच अगले हफ्ते दोनों देशों के बीच चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) अौर पाक रेंजर्स के बीच डीजी स्तर की वार्ता इस्लामाबाद में होगी। इस बैठक में सीमा सुरक्षा, अातंकवाद अौर घुसपैठ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर पर दिए बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शरीफ ने कहा था कि उनका ये सपना है की एक दिन कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा हो जाएगा। इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ये नवाज शरीफ का बहुत ही ख़तरनाक सपना है जो कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा।

    पढ़ेंः उस दिन का इंतजार है जब पाक का हिस्सा बनेगा कश्मीर : शरीफ

    सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद और अन्य आतंकियों की मदद से आतंकवादी गतिविधियों को उस जगह पर अंजाम दे रहा है जो भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत पाकिस्तान के पीएम को कहना चाहता है कि उनका ये सपना कभी भी पूरा नहीं होनेवाला है।

    पढ़ेंः कभी पूरा नहीं होगा पाकिस्तानी पीएम का खतरनाक सपना: सुषमा स्वराज