Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट हमला: पाक JIT को गुरदासपुर के एसपी से पूछताछ की इजाजत नहीं

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2016 04:27 PM (IST)

    पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान का संयुक्त जांच दल 27 मार्च को भारत आ रहा है। लेकिन खबर आ रही है कि पाकिस्तान से जांच के लिए आ रही टीम को टेक्निकल एरिया में नहीं जाने दिया जाएगा।

    नई दिल्ली। पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान का संयुक्त जांच दल 27 मार्च को भारत आ रहा है। लेकिन खबर आ रही है कि पाकिस्तान से जांच के लिए आ रही टीम को टेक्निकल एरिया में नहीं जाने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान की जांच टीम को गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह और उनके कुक मदन गोपाल से पूछताछ की इजाजत भी नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान जांच दल 28 मार्च को पठानकोट जाएगा। जांच टीम यहां हुए आतंकी हमले की तफ्तीश करेगी।

    बतादें भारत ने पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान के पांच सदस्यीय टीम को तीन दिन का वीजा दिया है।

    उल्लेखनीय है कि इस हमले में पाकिस्तान से आये आतंकवादियों की भूमिका की रिपोर्ट आने के बाद पाकिस्तान ने कहा था कि वह इसकी जांच के लिए एक विशेष दल भारत भेजेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले सप्ताह नेपाल के पोखरा में पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बैठक के बाद घोषणा की थी कि पाकिस्तानी जांच दल 27 मार्च को भारत की यात्रा पर आयेगा।

    एयरबेस पर हुआ था हमला

    इसी साल जनवरी में पठानकोट एयरबेस में हुआ आतंकी हमले में सात जवान शहीद हो गए थे। जबकि सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था।

    पठानकोट में इंजीनियर से लूटी कार, पंजाब सहित जम्मू में भी हाई अलर्ट