Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी उच्चायोग का अलगाववादियों को न्योता

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 03:21 AM (IST)

    पाकिस्तानी उच्चायोग ने 40 अलगाववादियों को 25 जून को इफ्तार पार्टी में बुलाया है।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, (श्रीनगर), नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी, उदारवादी हुर्रियत प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक व जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक सहित 40 अलगाववादियों को 25 जून को इफ्तार पार्टी में बुलाया है। यह दावत नई दिल्ली में ही होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिलानी के प्रवक्ता एयाज अकबर ने पाकिस्तानी उच्चायोग के निमंत्रण की पुष्टि करते हुए कहा कि गिलानी की अगुआई वाली हुर्रियत से संबंधित 30 नेताओं को बुलाया गया है। इनमें अशरफ सहराई, शब्बीर शाह, नईम खान भी हैं। सभी नेताओं का इफ्तार में भाग लेना तय है, बशर्ते अगर राज्य पुलिस ने किसी को नजरबंद या गिरफ्तार नहीं किया।

    गिलानी के दावत में जाने की संभावना पर एयाज अकबर ने कहा कि अगर सेहत इजाजत देगी तो वह जाएंगे। लेकिन नजरबंदी हटनी चाहिए। मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के मीडिया सलाहकार शाहिद उल इस्लाम ने बताया कि मौलाना अब्बास अंसारी, अब्दुल गनी बट को न्योता मिला है। अभी हम लोगों ने इस दावत में शामिल होने का अंतिम फैसला नहीं लिया है। पीएमओ में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बारे में केंद्रीय विदेश मंत्रालय ही सही स्थिति स्पष्ट करने में समर्थ है।

    पाकिस्तान में उड़ता पंजाब पर चली कैंची मिला 'ए' सर्टिफिकेट