Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में उड़ता पंजाब पर चली कैंची मिला 'ए' सर्टिफिकेट

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 06:57 PM (IST)

    पाकिस्तान में फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति मिल गई है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हालांकि इसके कई दृश्यों पर कैंची चलाई है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, आइएएनएस। युवाओं के बीच बढ़ते ड्रग्स के सेवन से जुड़े गंभीर विषय पर आधारित फिल्म 'उड़ता पंजाब' को अब पाकिस्तानी दर्शक भी देख सकेंगे। पाकिस्तान में फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति मिल गई है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हालांकि इसके कई दृश्यों पर कैंची चलाई है। जहां कहीं भी अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है, वहां आवाज गायब कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामाबाद से सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (सीबीएफसी) के चेयरपर्सन मुबाशिर हसन ने बताया, 'गाली-गलौच, अश्लील भाषा और अपमानजनक शब्दों व टिप्पणियों को बीप करने के अलावा कई दृश्यों को भी फिल्म से हटा दिया गया है। पाकिस्तान के संदर्भ वाले दृश्यों को भी काटा गया है।'

    पाकिस्तान में फिल्म वितरण से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'करीब आठ मिनट, मूल रूप से गाली-गलौच वाली भाषा को फिल्म से निकाल दिया गया है। इस बीच, सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (एसबीएफसी) ने अभी फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी है। एसबीएफसी, सीबीएफसी से अलग कार्य करता है।

    फिल्म 'उड़ता पंजाब' देखने के बाद 'बादल' पर बरसे केजरीवाल

    'उड़ता पंजाब' की वही कॉपी लीक हुई, जो सेंसर बोर्ड को दी गई'