पाकिस्तान में उड़ता पंजाब पर चली कैंची मिला 'ए' सर्टिफिकेट
पाकिस्तान में फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति मिल गई है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हालांकि इसके कई दृश्यों पर कैंची चलाई है।
नई दिल्ली, आइएएनएस। युवाओं के बीच बढ़ते ड्रग्स के सेवन से जुड़े गंभीर विषय पर आधारित फिल्म 'उड़ता पंजाब' को अब पाकिस्तानी दर्शक भी देख सकेंगे। पाकिस्तान में फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति मिल गई है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हालांकि इसके कई दृश्यों पर कैंची चलाई है। जहां कहीं भी अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है, वहां आवाज गायब कर दी गई है।
इस्लामाबाद से सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (सीबीएफसी) के चेयरपर्सन मुबाशिर हसन ने बताया, 'गाली-गलौच, अश्लील भाषा और अपमानजनक शब्दों व टिप्पणियों को बीप करने के अलावा कई दृश्यों को भी फिल्म से हटा दिया गया है। पाकिस्तान के संदर्भ वाले दृश्यों को भी काटा गया है।'
पाकिस्तान में फिल्म वितरण से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'करीब आठ मिनट, मूल रूप से गाली-गलौच वाली भाषा को फिल्म से निकाल दिया गया है। इस बीच, सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (एसबीएफसी) ने अभी फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी है। एसबीएफसी, सीबीएफसी से अलग कार्य करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।