आइएसआइ का अड्डा बन गया है पाक उच्चायोग : भाजपा
पार्टी का कहना है कि पाक उच्चायोग सभी कानूनों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहा है। केंद्र सरकार ने इस बात का संज्ञान लिया है और वह जरूरी कदम उठाएगी
नई दिल्ली, प्रेट्र। भाजपा ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को कुख्यात खुफिया एजेंसी आइएसआइ का अड्डा करार दिया है। पार्टी का कहना है कि पाक उच्चायोग सभी कानूनों का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहा है। केंद्र सरकार ने इस बात का संज्ञान लिया है और वह जरूरी कदम उठाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'अब पाकिस्तानी उच्चायोग का काम दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों से जुड़ा नहीं रह गया है। यह यहां से वहां सूचनाएं भेजने का अड्डा बन गया है।' शर्मा पाकिस्तानी उच्चायोग से भारत के खिलाफ हो रही जासूसी की खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। खबरों में अंदेशा जताया गया है कि आइएसआइ के लिए जासूसी करने वालों में पाकिस्तानी उच्चायोग के और भी कई अधिकारी शामिल हो सकते हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है। शर्मा ने बांग्लादेश में ¨हदुओं और उनके मंदिरों पर हुए हमले को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पड़ोसी देश से इस बारे में बात करेगी।
भाजपा ने नकारी न्यायिक जांच की मांग
सिमी आतंकियों के एनकाउंटर पर विपक्षी नेताओं की ओर से उठाए जा रहे सवाल को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाजपा ने किसी भी न्यायिक जांच की मांग को नकार दिया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वोट बैंक की खातिर आतंकियों की मौत पर आंसू बहाने और जांच मांगने की कुत्सित राजनीति बंद होनी चाहिए।
भोपाल में सिमी के आठ आतंकियों के एनकाउंटर पर विभिन्न दलों की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं। इसमें कांग्रेस के साथ साथ बसपा, वामदल व अन्य शामिल हैं। श्रीकांत का सीधा निशाना कांग्रेस पर था। कांग्रेस को 'इटली कांग्रेस' करार देते हुए श्रीकांत ने कहा कि आतंकी लश्कर का हो या सिमी का, कांग्रेस की आंखों में उनके लिए आंसू आ जाते हैं। बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद भी सोनिया जी की आखों में आंसू आ गए थे लेकिन पुलिस के वीर शहीदों की उनकों परवाह नहीं। वोट बैंक की यह राजनीति घातक है।
श्रीकांत ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि घृणा और वोट बैंक की राजनीति छोड़कर विकास की राजनीति में भाजपा का मुकाबला करें। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहुल गांधी की 'खून की दलाली' के आरोप ने भाजपा को मौका दे दिया था कि कांग्रेस कठघरे में खड़ी कर दी जाए। सिमी आतंकियों के मामले में भी भाजपा का रुख कुछ वैसा ही है। यह माना जा सकता है कि विपक्ष की ओर से जितना शोर होगा, भाजपा के लिए अवसर उतना ज्यादा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।