पाक ने कहा, राजनीति प्रेरित है अजहर पर प्रतिबंध का प्रयास
दो दिनों पहले पाकिस्तान के अभिन्न मित्र देश चीन ने पठानकोट हमले के सूत्रधार जैश प्रमुख को वैश्विक आतंकी घोषित करने संबंधी प्रस्ताव को रोक दिया था।
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारतीय प्रयास को राजनीति प्रेरित कहा है। मसूद पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है। भारत मसूद पर संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंध लगाने के प्रयास में जुटा है।
पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि भारत हल्के आरोपों के आधार पर प्रयास कर रहा है। दो दिनों पहले पाकिस्तान के अभिन्न मित्र देश चीन ने पठानकोट हमले के सूत्रधार जैश प्रमुख को वैश्विक आतंकी घोषित करने संबंधी प्रस्ताव को रोक दिया था।
भारत द्वारा अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति में अजहर को रखने संबंधी रिपोर्ट पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने जवाब दिया। जकारिया ने कहा, '1267 प्रतिबंध समिति आइएस/अल कायदा से संबंधित है।
समिति ने भारत के राजनीति प्रेरित प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। भारतीय प्रस्ताव में कोई दम नहीं है और इसका लक्ष्य उसका संकीर्ण राष्ट्रीय एजेंडा है।' आतंकवाद की निंदा करते हुए प्रवक्ता ने भारत पर ही आतंकवाद के पोषण का आरोप लगाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।