अफगानिस्तान के नेताओं ने पाकिस्तान आर्मी चीफ को आने का दिया न्यौता
बाजवा को उस वक्त आने का निमंत्रण दिया गया जब वे नए साल की पूर्व संध्या पर अफगानिस्ता के नेताओं के साथ टेलीफोन पर बात करने गए।
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को अफगानिस्तान के नेताओं ने युद्धग्रस्त देश में आने का न्यौता देते हुए क्षेत्र की शांति के लिए एक साथ मिलकर काम करने को कहा है। बाजवा को उस वक्त आने का निमंत्रण दिया गया जब वे नए साल की पूर्व संध्या पर अफगानिस्तान के नेताओं के साथ टेलीफोन पर बात करने गए।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बताया, “जनरल बाजवा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और वहां के कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला को फोन किया और नए साल 2017 की उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही, बाजवा ने क्षेत्र में शांति के लिए मिलकर काम करने की अपील की।” उन्होंने कहा कि शांति दोनों ही देश और क्षेत्र के हित में है।
हालांकि, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि जनरल बाजवा कब अफगानिस्तान के दौरे पर जाएंगे। नवंबर में पाकिस्तान सेनाध्यक्ष का पदभार लेने के बाद उनका अफगानिस्तान का यह पहला दौरा होगा। यह ताजा घटनाक्रम अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में जारी तनातनी के बीच हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।