भारतीय जवान की रिहाई के लिए पाक राजनयिक तलब, आज लौटेगा वापस
चिनाब नदी में बहकर सीमा पार पहुंचे भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान की रिहाई में हो रही देरी पर भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब कर नाराजगी जताई। वहीं भारतीय उप-उच्चायुक्त ने इस्लामाबाद में भी भारतीय सैनिक को जल्द छोड़ने की मांग उठाते हुए विलंब पर आपत्ति दर्ज कराई। इस बीच संकेत हैं कि भारतीय दबाव के बीच पाक भारतीय जवान को शुक्रवार को छोड़ सकता है।

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। चिनाब नदी में बहकर सीमा पार पहुंचे भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान की रिहाई में हो रही देरी पर भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब कर नाराजगी जताई। वहीं भारतीय उप-उच्चायुक्त ने इस्लामाबाद में भी भारतीय सैनिक को जल्द छोड़ने की मांग उठाते हुए विलंब पर आपत्ति दर्ज कराई। इस बीच संकेत हैं कि भारतीय दबाव के बीच पाक भारतीय जवान को शुक्रवार को छोड़ सकता है।
भारत ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में बुलाकर कर मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान संबंधी मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव ने पाक उप-उच्चायुक्त से मुलाकात कर नाराजगी जताई।
महत्वपूर्ण है कि इस मामले को भारत ने सीमा पर हुई फ्लैग मीटिंग में भी उठाया। सूत्रों के मुताबिक जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर की निकोवाल सीमा पोस्ट पर हुई बैठक में भारत ने नदी में बहकर सरहद पार पहुंचे भारतीय जवान सत्यशील याद को जल्द छोड़ने की मांग उठाई। सूत्रों के मुताबिक पाक की ओर से आश्वासन दिया गया कि भारतीय जवान को कल वापस किया जा सकता है। पाकिस्तान सियालकोट में शुक्रवार को होने वाली निर्धारित फ्लैग मीटिंग में मीडिया की मौजूदगी में उसे लौटाने की तैयारी कर रहा है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान से पूछताछ के बाद उसे छोड़ने का फैसला किया।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवान सत्यशील के दोपहर बाद तीन बजे तक आ जाने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ की 33वीं बटालियन का जवान सत्यशील बुधवार को चिनाब नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंच गया था। सीमा पार पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।