Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाक ने फिर की गोलीबारी, भारत ने रेंजर मार गिराया

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2013 10:30 PM (IST)

    रामगढ़ [जागरण संवाददाता]। पुंछ और हीरानगर सेक्टर में सोमवार रात ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद मंगलवार को भी पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू ...और पढ़ें

    Hero Image

    रामगढ़ [जागरण संवाददाता]। पुंछ और हीरानगर सेक्टर में सोमवार रात ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद मंगलवार को भी पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के नारायणपुर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने सुबह फायरिंग शुरू कर दी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इस कार्रवाई में एक पाक रेंजर [सीमा सुरक्षाकर्मी] मारा गया। गौरतलब है कि गत सोमवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा था कि पाकिस्तानी की ओर से की जा गोलीबारी का माकूल जवाब देने की भारतीय सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7.55 मिनट पर पाक रेंजरों ने अपनी अशरफ पोस्ट से नारायणपुर सीमा पोस्ट पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। करीब दस मिनट तक पाक रेंजरों ने भारतीय पोस्टों को निशाना बनाया। इसका सीमा सुरक्षा बल की 200 वीं बटालियन ने भी करारा जवाब दिया, जिसमें एक गोली पाक रेंजर को लगी और वह वहीं ढेर हो गया। नारायणपुर इलाके में गोलीबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट हेमंत कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।

    गौरतलब है कि एक माह के भीतर पाकिस्तान नारायणपुर इलाके में चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। पिछले सप्ताह इसी पोस्ट पर तैनात सीमा सुरक्षाबल के हवलदार रामनिवास मीणा को गोली लगने से शहीद हो गए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर