पाक ने सीमा पर फिर की गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में रातभर गोलीबारी करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह पुंछ के ही शाहपुर सेक्टर में भी जमकर गोलीब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में रातभर गोलीबारी करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह पुंछ के ही शाहपुर सेक्टर में भी जमकर गोलीबारी की। पाक सेना ने भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। भारत की ओर से भी जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया।
पढ़ें: पाकिस्तानी गोलीबारी से हमें बचाओ
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पाक सेना ने शाहपुर सेक्टर की भारतीय चौकियों और सीमांत क्षेत्रों में गोलीबारी के साथ मोर्टार व रॉकेट दागने शुरू कर दिए। इससे लोगों में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ करवाना चाहता था, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम बना दिया। पिछले कुछ दिनों से शांत बैठे पाक रेंजरों ने दो दिन से सीमा पर फिर से गोलीबारी तेज कर दी है। इससे सीमा पर फिर तनाव उत्पन्न हो गया है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।