पाकिस्तानी गोलीबारी से हमें बचाओ
...और पढ़ें

जागरण संवाद केंद्र, मेंढर : सीमा पार से लगातार हो रही भारी गोलीबारी और रिहायशी ठिकानों पर गिर रहे गोलों से सीमांत क्षेत्रों के लोगों की हिम्मत टूटने लगी है। मंगलवार को पुंछ जिले के सीमावर्ती ढेरी गांव से करीब 200 लोग परिवार सहित पलायन कर मेंढर आकर धरने पर बैठ गए। इन लोगों ने कहा कि पाक सेना लगातार गोले बरसा रही है। हमारे मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। हम अपने घरों में नहीं जाना चाहते, हमें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। इसकी जानकारी मिलते ही जिला आयुक्त सज्जाद अहमद खान मौके पर पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन देकर किसी तरह समझा-बुझाकर उनके घरों को वापस रवाना किया।
सुबह ढेरी गांव से करीब सात किलोमीटर चलकर अपने बीवी-बच्चों के साथ मेंढर के यादगार चौक पहुंचे लोगों ने कहा कि पाक गोलीबारी से अभी तक हमारे गांव के मकान ही क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस गोलीबारी से कभी भी किसी की जान भी जा सकती है। हम लोग कई दिनों से सो नहीं पा रहे हैं। ऐसा लगता है कि कभी भी गोला हमारे घर पर आकर गिरेगा। हम काफी परेशान हैं, इसलिए वापस अपने घरों को नहीं जाएंगे। धरने की जानकारी मिलते ही जिला आयुक्त सज्जाद अहमद खान मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सेना से बात की जा रही है। अगर दो दिनों तक हालात बेहतर नहीं हुए तो हम आप लोगों को वहां से मेंढर की सरकारी इमारतों में रखेंगे। प्रशासन आपके साथ है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। इस आश्वासन के बाद लोग वापस अपने घरों को रवाना हो गए।
सीमा पर नहीं थम रही गोलाबारी : पाकिस्तानी सेना पिछले 22 दिनों से लगातार गोलीबारी कर रही है। सोमवार देर रात कुछ हद तक पाक गोलीबारी कम जरूर हुई, लेकिन मंगलवार शाम पांच बजे फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। देर शाम तक सीमा पार से सैन्य और रिहायशी ठिकानों पर गोलीबारी जारी रही।
सोमवार रात पाक सेना ने तरकुंडी, बालाकोट, हमीरपुर, बीजी, बलनोई, मनकोट, साब्जियां सेक्टरों की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी करने के साथ रिहायशी क्षेत्रों में मोर्टार व राकेट दागे। यह सिलसिला रात 12 बजे तक जारी रखा। सीमा पर मंगलवार सुबह छह बजे तक शांति रही। इसके बाद पाक सेना ने फिर कुछ चौकियों पर गोलीबारी कर बंदूकों को शांत कर दिया। शाम पांच बजे अचानक बालाकोट, मंकोट व हमीरपुर सेक्टर में पाक सेना ने मोर्टार व रॉकेट दागने के साथ भारी गोलीबारी शुरू कर दी। कुछ राकेट व मोर्टार के गोले सीमांत क्षेत्रों में भी गिरे। अलबत्ता इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।