पाक से सीधे मुंह नहीं होगी बातचीत: राजनाथ
नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत को सीधे मुंह कोई बात नहीं करनी चाहिए। अब किसी भी मुद्दे पर पाक से बातचीत गंवारा नहीं है। ये बातें भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सि ...और पढ़ें

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत को सीधे मुंह कोई बात नहीं करनी चाहिए। अब किसी भी मुद्दे पर पाक से बातचीत गंवारा नहीं है। ये बातें भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार को पार्टी की ओर से दिल्ली में बढ़ती बिजली की कीमतों के खिलाफ आयोजित रैली में कही है। उन्होंने कहा कि अब भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक्शन ले लेना चाहिए।
पढ़ें : राजनाथ ने आदर से लिया दाऊद का नाम
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज रामलीला मैदान में भाजपा ने केंद्र सरकार और शीला दीक्षित सरकार सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। इस रैली में भाजपा नेता राजनाथ सिंह,विजय गोयल, किरण खेर सहित तमाम बड़े नेता शामिल थे।
गौरतलब है कि पार्टी ने आज रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित किया और राजधानी में बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र पर निशाना साधा। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को बिजली की दरें कम करने का दस सूत्री फॉर्मूला बताएगी। बीजेपी ने साथ ही मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इस फॉर्मूले को लागू करने की चुनौती भी दी और कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसके निजी वितरण कंपनियों और डीईआरसी के साथ मिलीभगत मानी जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।