Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट देखने आई पाक टीम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 12:21 AM (IST)

    चार सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट का दौरा किया। इसी तरह का प्रोजेक्ट लाहौर में भी रावी नदी पर तैयार किया जाएगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कहने पर यह प्रतिनिधिमंडल इस प्रोजेक्ट को देखने आया है। शरीफ को पता चला था कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने

    अहमदाबाद। चार सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट का दौरा किया। इसी तरह का प्रोजेक्ट लाहौर में भी रावी नदी पर तैयार किया जाएगा।

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कहने पर यह प्रतिनिधिमंडल इस प्रोजेक्ट को देखने आया है। शरीफ को पता चला था कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान विकास के लिए बड़ा कदम उठाया था। अहमदाबाद के पालडी क्षेत्र में रिवरफ्रंट का दौरा करने के बाद प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले लाहौर के कमिश्नर राशिद महमूद लांगरियाल ने कहा, 'हम इस प्रोजेक्ट की अच्छी चीजों का अध्ययन करने आए हैं क्योंकि यहां और लाहौर में हालात लगभग एक जैसे हैं। साबरमती की तरह की रावी भी हमेशा जल से भरी रहने वाली नदी नहीं है। इस प्रकार का रिवरफ्रंट अहमदाबाद के लिए एक अच्छा उपहार है। हम अहमदाबाद के अनुभवों से बहुत कुछ सीखेंगे।' अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को विस्तार से प्रोजेक्ट के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: साबरमती की तर्ज पर वरुणा कॉरीडोर

    साबरमती की तरह स्वच्छ होगी यमुना