Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीफ को सेना का अल्टीमेटम, खबर लीक करने वाले का नाम बताएं

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 03:54 AM (IST)

    सेना के कोर कमांडरों की 14 अक्टूबर को बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री और उनकी टीम के प्रति सेना की कटुता सतह पर आ गई।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। सरकार और सेना के बीच बैठक की खबर लीक होने का मामला टकराव का रुख लेता जा रहा है। जनरल राहील शरीफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 'डॉन' समाचारपत्र को खबर देने वाले का पता लगाने के लिए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डॉन' के वरिष्ठ पत्रकार सिरिल अल्मीडा ने सूत्रों के हवाले से सरकार और सेना के बीच टकराव की खबर दी थी। रिपोर्ट में तीन अक्टूबर की बैठक में सेना के प्रतिनिधि आइएसआइ प्रमुख रिजवान अख्तर और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के बीच नोकझोंक की बात कही गई थी। सेना के कोर कमांडरों की 14 अक्टूबर को बैठक हुई थी।

    पढ़ेंः आतंकवाद के अभिशाप से ब्रिक्स को निर्णायक रूप से लड़ने की जरूरत:PM

    इसमें प्रधानमंत्री और उनकी टीम के प्रति सेना की कटुता सतह पर आ गई। सेना ने बैठक से जुड़ी रिपोर्ट मीडिया में लीक करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को जिम्मेदार ठहराया है। अब अल्टीमेटम भी दे दिया गया। हालांकि, सेना रिपोर्ट को पहले ही गलत और मनगढ़ंत बता चुकी है। इसके बावजूद इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है।

    सेना और सरकार के बीच बढ़ी दूरी

    उड़ी हमले के प्रतिक्रिया में भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई से सरकार और सेना के बीच की खाई और चौड़ी हो गई है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट लीक करने वाले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को आतंकियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने वाले चेहरे के रूप में दिखाना चाहते थे। वहीं, जनरल राहील शरीफ के नेतृत्व में सेना आतंकियों के खिलाफ जर्ब-ए-अज्ब नाम से अभियान चला रही है। इससे सेना को लोगों का भारी समर्थन मिलने लगा है। सेना आतंक रोधी अभियान को पंजाब प्रांत में भी चलाने को तत्पर है। इससे प्रधानमंत्री और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की चिंताएं बढ़ गई हैं।

    पढ़ेंः पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर की भारी गोलाबारी, एक जवान शहीद