Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीदों के परिवारों को मिला 2.10 करोड़ का अंशदान

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 01:12 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के वीर वेबसाइट पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है।

    शहीदों के परिवारों को मिला 2.10 करोड़ का अंशदान

    नई दिल्ली, प्रेट्र। अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिवारों की सहायता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक महीने पहले शुरू किए गए कोष में लोगों ने करीब 2.10 करोड़ रुपये का अंशदान दिया है। इसमें 60 लाख रुपये तो 24 अप्रैल को सुकमा के नक्सली हमले में मारे गए 25 जवानों के परिवारों के लिए दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के वीर वेबसाइट पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। एक महीने के भीतर, पोर्टल को शहीदों के परिवारों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये से ज्यादा प्राप्त हुए हैं।'

    अभिनेता अक्षय कुमार के सुझाव पर राजनाथ सिंह ने एक महीने पहले उनके ही साथ 'भारतकेवीर' एप और वेबसाइट लांच की थी। केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि इस वेबसाइट पर दिया जाने वाला वित्तीय योगदान सीधे शहीदों के परिवारों के बैंक खातों में जाता है।

    यह भी पढ़ें: तवी नदी में डूबे दो जवानों के शव बरामद