शहीदों के परिवारों को मिला 2.10 करोड़ का अंशदान
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के वीर वेबसाइट पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिवारों की सहायता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक महीने पहले शुरू किए गए कोष में लोगों ने करीब 2.10 करोड़ रुपये का अंशदान दिया है। इसमें 60 लाख रुपये तो 24 अप्रैल को सुकमा के नक्सली हमले में मारे गए 25 जवानों के परिवारों के लिए दिए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के वीर वेबसाइट पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। एक महीने के भीतर, पोर्टल को शहीदों के परिवारों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये से ज्यादा प्राप्त हुए हैं।'
अभिनेता अक्षय कुमार के सुझाव पर राजनाथ सिंह ने एक महीने पहले उनके ही साथ 'भारतकेवीर' एप और वेबसाइट लांच की थी। केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि इस वेबसाइट पर दिया जाने वाला वित्तीय योगदान सीधे शहीदों के परिवारों के बैंक खातों में जाता है।
यह भी पढ़ें: तवी नदी में डूबे दो जवानों के शव बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।