Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ ने कहा, कश्मीर में हालात हो रहे हैं सामान्य

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 05:57 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री के सोमवारस को होने वाले लद्दाख के दौरे से पहले ही आतंकियों ने एक बार फिर से सेना के कैंप को निशाना बनाया है।

    नई दिल्ली (एएनआई)। दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर में अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों के बारे में कहा कि हमारी सेना लगातार उनका मुहंतोड़ जवाब दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह ने बारामूला में सेना के कैंप पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि हम इससे डरने वाले नहीं है। सेना दुश्मन के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसके लिए हमारी सेना के जवान बधाई के पात्र हैं। इस तरह के हमलों से निपटने के लिए हमारी सेना पूरी तरह से सक्षम है।

    उन्होंने इस हमले में मारे गए शहीद जवान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बीएसएफ के जवान के बेहतर इलाज के लिए बीएसएफ के महानिदेशक से भी बातचीत की है।

    लद्दाख और कारगिल जाएंगे राजनाथ

    राजनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं। बारामूला में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप समेत बीएसएफ कैंप पर हुए हमले के साए में उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, यह दौरा पहले से ही निर्धारित था। इसके बाद राजनाथ मंगलवार को करगिल का भी दौरा करेंगे।

    बारामुला के नापाक हमलावरों की तलाश तेज, झेलम के जरिए भागने की आशंका

    हाल में राजनाथ का यह चौथा दौरा

    हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद बदलेे हालात में गृह मंत्री के जम्मू कश्मीर का यह चौथा दौरा है। इससे पहले वह 4-5 सितंबर को सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ जम्मू कश्मीर गए थे। गृहमंत्री 24-25 अगस्त को श्रीनगर गए और फिर 23-24 जुलाई को गए थे।

    उड़ी के बाद बारामुला में हुए आतंकी हमले पर ये है डिफेंस एक्सपर्ट की राय

    बारामुला हमले पर डोभाल से बात

    गृहमंत्री ने इस पूरे मसले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बातचीत कर मामले की पूरी जानकारी ली है। वहीं डोभाल ने भी जम्मू कश्मीर में मौजूद सेना के आला अधिकारियों से बातचीत की है। गौरतलब है कि पिछले दिनाें सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की गई थी। इसमें आतंकियों के कई ठिकानों नष्ट किया गया था और कई आतंकी भी मारे गए थे। इसके बाद से ही इस बात की आशंका थी कि आतंकी सेना के कैंप या फिर भीड़ वाली जगहों को निशाना बना सकते हैं। इसको देखते हुए सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

    बारामुला: सेना के कैंप पर आतंकी हमला नाकाम, दो फिदायीन मारे गए; एक जवान शहीद

    जानें, पाकिस्तान के परमाणु बम हमलों का कैसे माकूल जवाब देगा भारत?

    comedy show banner
    comedy show banner