Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिकला के मुख्यमंत्री बनने से पहले नौकरशाहों में खलबली, इस्तीफे का दौर शुरू

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 05:35 PM (IST)

    वहीं राज्य के खुफिया पुलिस महानिरीक्षक के एन सत्यमूर्ति शनिवार से ड्यूटी पर नहीं अा रहे हैं। वे छुट्टी पर जाने की बात कहा है।

    शशिकला के मुख्यमंत्री बनने से पहले नौकरशाहों में खलबली, इस्तीफे का दौर शुरू

    चेन्नई। तमिलनाडु में शशिकला के मुख्यमंत्री बनने से पहले नौकरशाहों का विकेट गिरना शुरु हो गया है। सोमवार को चुनाव में एआईएडीएमके के चुनावी वादों के क्रियान्वयन की निगरानी करने वाले सेवानिवृत्त अाईएएस अधिकारी संथा शीला नायर ने इस्तीफा दे दिया है।
    वहीं राज्य के खुफिया पुलिस महानिरीक्षक के एन सत्यमूर्ति शनिवार से ड्यूटी पर नहीं अा रहे हैं। वे छुट्टी पर जाने की बात कहा है। इसके पहले शुक्रवार को राज्य सरकार के सलाहकार शीला बालकृष्णन के पद छोड़ दिया है। उसी दिन मुख्यमंत्री के सचिव रहे के एन वेंकटरमनन और ए रामलिंगम भी बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    राज्य योजना आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष संथा जिसे पूर्व सीएम जयललिता ने अन्नाद्रमुक सरकार के विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया था, उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूर्व सीएम जयललिता के तीन कार्यकालों के दौरान नौकरशाहों ने एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य किया था। अब अधिकारी इस बात को लेकर परेशान है कि अागे की क्या स्थिति हो सकती है।

    पढ़ेंः शिवसेना ने हार्दिक पटेल को बनाया गुजरात का सीएम उम्मीदवार