Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने हार्दिक पटेल को बनाया गुजरात का सीएम उम्मीदवार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 07:31 AM (IST)

    हार्दिक पटेल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में शिवसेना का चेहरा होंगे।

    शिवसेना ने हार्दिक पटेल को बनाया गुजरात का सीएम उम्मीदवार

    मुंबई, एएनआई। भाजपा और शिवसेना के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही है। बीएमसी चुनाव में अलग लड़ने की घोषणा के बाद शिवसेना ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के खिलाफ लड़ना का फैसला किया है।गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल को शिवसेना ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। हार्दिक पटेल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में शिवसेना का चेहरा होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहलेे मंगलवार सुबह हार्दिक पटेल ने मुंबई पहुंचाकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की। एक अंग्रेजी अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक, “हार्दिक ने बताया कि वह आगामी बॉम्बे म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन के चुनाव में गोरेगांव और बीरेन लिम्बच्या से शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में कैंपेन करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मैं भगत सिंह और बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा पर आगे बढ़ा हूं और मुझे वीर सावरकर की धरती पर आकर काफी खुशी हो रही है।”

    उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई पहुंचे हार्दिक पटेल, करेंगे शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार