Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Apr 2014 01:04 AM (IST)

    आर्ट कल्चर एंड साइंस एकेडमी संस्था के सचिव गुलाम ए. जैदी की ओर से दाखिल एक याचिका पर न्यायालय ने ठाकुरगंज पुलिस को आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुमार विश्वास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। गुलाम ए. जैदी ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि आप नेता कुमार विश्वास ने अपने बयानों से

    Hero Image

    लखनऊ, जासं। आर्ट कल्चर एंड साइंस एकेडमी संस्था के सचिव गुलाम ए. जैदी की ओर से दाखिल एक याचिका पर न्यायालय ने ठाकुरगंज पुलिस को आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुमार विश्वास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाम ए. जैदी ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि आप नेता कुमार विश्वास ने अपने बयानों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। उन्होंने 16 जनवरी का ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी थी पर सुनवाई नहीं हुई। तब उन्होंने कोर्ट में कुमार विश्वास के खिलाफ याचिका दायर की थी। एसओ ठाकुरगंज के मुताबिक कोर्ट के आदेश के अनुरूप रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

    पढ़ें : राहुल ने आतंकवाद पर भाजपा को घेरा